in

एक और राज्य में मिला HMP वायरस का केस, 10 महीने का बच्चा संक्रमित – India TV Hindi Politics & News

एक और राज्य में मिला HMP वायरस का केस, 10 महीने का बच्चा संक्रमित  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
10 महीने का बच्चा संक्रमित।

डिब्रूगढ़: देश में अब एचएमपीवी के मामले सामने आने लगे हैं। गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में इसके केस सामने आ चुके हैं। वहीं अब नॉर्थ-ईस्ट के राज्य असम में भी एचएमपी वायरस का एक केस मिला है। यहां 10 महीने के एक बच्चे में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (एचएमपीवी) संक्रमण का पता चला है, जो इस मौसम में असम में ऐसा पहला मामला है। अधिकारियों ने शनिवार को इस केस के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज हो रहा है और अब उसकी हालत स्थिर है। 

एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई

एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी संबंधी लक्षणों होने के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के अधीक्षक ने कहा, ‘‘लाहौल स्थित आईसीएमआर-आरएमआरसी से परीक्षण के नतीजे मिलने के बाद कल एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई।’’ ध्रुबज्योति भुइयां ने कहा कि इन्फ्लूएंजा और फ्लू से संबंधित मामलों में परीक्षण के लिए नमूने नियमित रूप से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नियमित जांच थी, जिसके दौरान एचएमपीवी संक्रमण का पता चला। बच्चे की हालत अब स्थिर है। यह एक सामान्य वायरस है और चिंता की कोई बात नहीं है।’’ 

2014 में भी मिले थे मामले

लाहोवाल (डिब्रूगढ़) में स्थित आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विश्वजीत बोरकाकोटी ने कहा, ‘‘2014 से हमने डिब्रूगढ़ जिले में एचएमपीवी के 110 मामलों का पता लगाया है। यह इस मौसम का पहला मामला है। हर साल इसका पता चलता है और यह कुछ भी नया नहीं है। हमें एएमसीएच से नमूना मिला है और इसमें एचएमपीवी की पुष्टि हुई है।’’ 

HMPV से कैसे बचें

सर्दियों में किसी भी वायरस का अटैक जल्दी और तेजी से होता है। इन दिनों इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। इसलिए HMP जैसे वायरस से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। सुबह जल्दी उठें और योग करें। हेल्दी डाइट लें। ज्यादा तला भुना खाना न खाएं। भरपूर नींद और दिन में 4 लीटर तक पानी पीएं। हाथों को बार-बार धोते रहें। किसी को सर्दी जुकाम है तो मास्क पहन कर रखें। हैंड सैनेटाइज करते रहें। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

असम कोयला खदान हादसे में एक और मजदूर का शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी; CM ने जताया शोक

नई आफत! रहस्यमयी बीमारी से टकले हो रहे लोग, दशहत में 11 गांव; मचा हड़कंप

Latest India News



[ad_2]
एक और राज्य में मिला HMP वायरस का केस, 10 महीने का बच्चा संक्रमित – India TV Hindi

इस कंपनी ने कराई यूजर्स की मौज, बिना एक्स्ट्रा पैसों के दे रही अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा Today Tech News

इस कंपनी ने कराई यूजर्स की मौज, बिना एक्स्ट्रा पैसों के दे रही अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा Today Tech News

Singer P. Jayachandran cremated with State honours in Chendamangalam Latest Entertainment News

Singer P. Jayachandran cremated with State honours in Chendamangalam Latest Entertainment News