[ad_1]
भारतीय शेयर बाजार में आज कुछ शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इन्हीं में से एक स्टॉक था, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का. ये शेयर 13.6 फीसदी के साथ 378.70 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. हालांकि, बाजार बंद होते-होते इसकी कीमत 11.86 फीसदी उछाल के साथ 372.90 रुपये रही. माना जा रहा है कि यह उछाल कंपनी को 550 करोड़ के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने की वजह से है.
कहां से मिला कॉन्ट्रैक्ट
RVNL को यह कॉन्ट्रैक्ट रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से मिला है. इसके तहत कंपनी को बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के कोरिडोर-4A पर नौ स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी मिली है. इनमें एक एलिवेटेड और आठ एट-ग्रेड स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों के निर्माण में सिविल, स्ट्रक्चरल, एंट्री/एग्जिट स्ट्रक्चर, स्टील FOB, छत संरचना, PEB कार्य, आर्किटेक्चरल फिनिशिंग और E&M कार्य शामिल होंगे. साथ ही, इसमें डिटेल्ड डिजाइन और इंजीनियरिंग का काम भी होगा. इसके अलावा, RVNL को हाल ही में ईस्ट कोस्ट रेलवे से भी 404.40 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. यह प्रोजेक्ट कोरापुट-सिंगापुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है.
कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे थे
14 फरवरी को RVNL ने Q3 FY25 के नतीजे जारी किए थे. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.1 फीसदी बढ़कर 311.6 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 358.6 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का राजस्व 2.6 फीसदी घटकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4,689.3 करोड़ रुपये था. वहीं, EBITDA की बात करें तो ये भी 3.9 फीसदी घटकर 239.4 करोड़ रुपये पर आ गया.
दूसरी तिमाही के नतीजे कैसे रहे?
Q2 FY25 में RVNL का नेट प्रॉफिट 27.24 फीसदी गिरकर 286.88 करोड़ रह गया था, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 394.26 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का राजस्व भी 1.21 फीसदी घटकर 4,854.95 करोड़ रुपये रह गया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Gold Price: अमेरिका-चीन की लड़ाई में आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, 10 ग्राम छोड़िए अब 1 ग्राम खरीदना होगा मुश्किल
[ad_2]
एक ऑर्डर और बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागा रेलवे का ये स्टॉक, एक ही दिन में कर दिया मालामाल