[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
इंद्री (करनाल)। मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार की शाम इंद्री में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्हें घोषणाएं भी करनी थी लेकिन आचार संहिता लागू हो जाने के कारण घोषणाएं तो नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि सोचकर तो बहुत कुछ आया था, लेकिन अब घोषणाएं तो नहीं कर सकते पर इतना विश्वास जरूर दिलाता हूं कि एक अक्तूबर के बाद यहां के विकास को चक्रवृद्धि ब्याज के साथ लौटाऊंगा।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहाकि भाजपा मिशन मोड और कांग्रेस कमीशन मोड पर करती है। कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने 10 सालों में बहुत कार्य किया है, व्यवस्था को बदला है। भाजपा सरकार से पहले प्रदेश में निराशा भय व आक्रोश का माहौल था। नौकरियों पर क्षेत्रवाद व भाई भतीजावाद का बोलबाला था। प्रदेश की अर्थव्यवस्था जर्जर हो चुकी थी। पूरा सहकारी ढांचा तहस-नहस हो गया था।
भाजपा सरकार ने 2014 के बाद सबसे पहले कानून व्यवस्था पर काम किया। प्रशासन को चुस्त दुरुस्त बनाया। लोगों में भावना जागृत की प्रदेश में जनता की सरकार है। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वीरवार सुबह ही उन्होंने बारिश से फसलें खराब होने पर किसानों के खाते में 525 करोड़ पहुंचाने का काम किया है। 23 हजार परिवारों को एक हजार किलोमीटर फ्री बस पास की सुविधा दी है। 1.80 लाख से कम आय वालों के घर दो किलोवाॅट का सोलर सिस्टम लगाने का काम भी सरकार कर रही है।
आज शहर के साथ ही देहात में भी 24 घंटे बिजली सप्लाई पहुंच रही है। उन्होंने खुद दो दिन पहले 3400 करोड़ की लागत की 600 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास प्रदेश में किया है। उन्होंने इंद्री विधान सभा क्षेत्र में किए गए कार्य भी गिनाते हुए कहा कि करनाल से गढ़ी बीरबल सड़क 19 करोड़ खर्च किए। इंद्री विधानसभा क्षेत्र में 46 ट्यूबवेल लगवाए। एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित करवाया। 118 किलोमीटर लंबी पेयजल पाइप लाइन व 13 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछवाई है।
कुंजपुरा में 1.24 करोड़ से नया बस स्टैंड बनाया। शहीद उधम सिंह मटकमाजरी में नए साइंस ब्लॉक और लाईब्रेरी व कैंटीन बनाई गई। इंद्री में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र व सीएससी को अपग्रेड कर 50 बैड का अस्पताल बनाया गया है। इंद्रगढ़ में खेल स्टेडियम सहित भाजपा राज की अन्य उपलब्धियां जनता के सामने रखी। इंद्री में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में विधायक रामकुमार कश्यप, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, सीएम के ओएसडी संजय बठला, मेहर सिंह कलामपुरा, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क, मंडल अध्यक्ष अमदीप विर्क व अमित कांबोज आदि मौजूद रहे।
विधायक ने पढ़ा मांगपत्र
मंच से विधायक रामकुमार कश्यप ने मंच पर मांगपत्र पढ़ा, जिसमें यमुना बेल्ट में गर्ल राजकीय कन्या कालेज का निर्माण कराने, धनौरा एस्केप करीब 20 गांवों को प्रभावित कर रही है इसका स्थाई समाधान करने, सड़कों की नवीनीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये देने, इंद्री ब्लॉक में नई आईटीआई स्थापित करने, बड़ा गांव में पीएचसी और जोहड़ माजरा, बुटानखेड़ी, रायतखाना, जनेसरो व सैयद छपरा के स्कूल को 12वीं तक करने, जोहड़ माजरा, कलरी जगीर, समसपुर, रंदौली, ब्याना, खुखनी, नन्हेड़ा, डेरा हलवाना, समौरा व नौरता स्कूल की इमारत का नवीनीकरण करवाने, ब्याना में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के साथ पंचकर्मा सेंटर और हर्बल पार्क के विस्तार करने, इंद्री में लेक बनाने व लहसुन रिसर्च सेंटर के निर्माण कराने, इंद्री बाईपास के नवीनीकरण व चौड़ा करने, इंद्री में नए बस स्टैंड व 220 केवी पावर हाउस बनाने, इंद्री के किले का पुरातत्व विभाग सुंदरीकरण। प्रत्येक गांव में ई-लाईब्रेरी भी बनाने, गुढा, इंद्री में वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13 में बसे लोगों को मालिकाना हक देने आदि मांगें शामिल थीं।
[ad_2]
एक अक्तूबर के बाद चक्रवृद्धि ब्याज के साथ लौटाऊंगा विकास : नायब