in

एक्स वाइफ चारु और बेटी संग थाइलैंड रवाना हुए राजीव, यूजर्स बोले – ‘इनका क्या चल रहा है’ Latest Entertainment News

एक्स वाइफ चारु और बेटी संग थाइलैंड रवाना हुए राजीव, यूजर्स बोले – ‘इनका क्या चल रहा है’ Latest Entertainment News

[ad_1]

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने हाल ही में अपने एक्स वाइफ के घर पर गणेश उत्सव सेलिब्रेट किया था. जिसकी फोटोज और वीडियो खूब वायरल हुई थी. वहीं अब दोनों अपनी बेटी के साथ वेकेशन के लिए रवाना हुए हैं. इसकी एक फोटो राजीव ने सोशल मीडिया पर शेयर की. जो अब सुर्खियों में बनी हुई है.

एक्स वाइफ के साथ थाइलैंड पहुंचे राजीव सेन

राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्स वाइफ चारु असोपा और जियाना के साथ ये फोटो शेयर की है. फोटो में तीनों एयरपोर्ट पर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. चारु ने ब्लैक आउटफिट पहनी है और राजीव चेक की शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं फोटो में राजीव और चारु के फेस पर एक बड़ी सी स्माइल भी नजर आ रही है. जिसे देख दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही फोटो पर खूब प्यार भी बरसा रहे हैं.


एयरपोर्ट पर सेल्फी लेते दिखे राजीव और चारु

इस फोटो शेयर करते हुए राजीव ने लिखा कि, ‘हम थाईलैंड जा रहे हैं.. दुबई और हांगकांग के बाद ज़ियाना की तीसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा..’ फोटो पर जहां चारु और राजीव के सेने प्यार लुटाते दिखे. वहीं कुछ लोगों ने दोनों को ट्रोल भी किया. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘इनका क्या चलता रहता है भाई…’


गणपति सेलिब्रेशन में हुए रोमांटिक

वहीं इससे पहले राजीव और चारु ने गणपति सेलिब्रेशन से अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी. इस फोटो में दोनों एक-दूजे की आंखों में डूबे हुए नजर आए थे. इसे देखकर हर किसी को लग रहा था कि शायद इनके बीच फिर से प्यार की शुरुआत हो गई है. इसके अलावा लोगों ने उन्हें साथ रहने की सलाह भी थी. साथ ही कुछ ने ये भी कहा कि दोबारा शादी कर लो.

ये भी पढ़ें –

The Bengal Files Box Office Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई में आई 111% की ज़बरदस्त ग्रोथ, कर डाला इतना कलेक्शन

 

 



[ad_2]
एक्स वाइफ चारु और बेटी संग थाइलैंड रवाना हुए राजीव, यूजर्स बोले – ‘इनका क्या चल रहा है’

Former PM Thaksin returns to Thailand ahead of court ruling that could lead to imprisonment Today World News

Former PM Thaksin returns to Thailand ahead of court ruling that could lead to imprisonment Today World News

जो रूट ने ODI में तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास Today Sports News

जो रूट ने ODI में तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास Today Sports News