[ad_1]
रोहतक. पहले चटाचट और फिर खटाखट. यानी पहले मारपीट की और फिर लाखों रुपये लूट कर ले गए. मामला हरियाणा के रोहतक शहर का है.यहां पर हथियारबंद बदमाशों ने एक्सिस बैंक की शाखा को लूट लिया. तीन मिनट के अंदर यह सब हुआ और बदमाश छह लाख रुपये से ज्यादा कैश लेकर फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अब तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, रोहतक शहर के नजदीक स्थित डोभ गांव की एक्सिस बैंक ब्रांच में हथियार बंद बदमाशों ने लूट की. चार बदमाश महज 3 मिनट में बैंक कर्मचारियों को हथियार के बल पर डरा-धमकाकर करीब साढ़े 6 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. घटना का पता लगते ही बहु अकबरपुर थाना पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस जांच की. बैंक में घुसते ही बदमाशों ने मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों को दनादन थप्पड़ जड़े और फिर कैश्यिर से कैश लूटा.
डीएसपी रजनीश कुमार ने बताया कि गांव डोभ स्थित एक्सिस बैंक है. वहीं, शाम को बैंक बंद करने की तैयारी चल रही थी. दिन भर में करीब साढ़े 6 लाख रुपए कैश इकट्ठा हुआ था. इसी दौरान चार बदमाश शाम 4 बजकर 57 मिनट पर हथियारों के साथ बैंक में घुसे और उन्होंने पहले कर्मचारियों को डराया-धमकाया और 3 मिनट में दिन-भर में एकत्रित करीब साढ़े 6 लाख रुपए कैश लूट लिया और मौके से फरार हो गए.
बैंक कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. डीएसपी रजनीश ने बताया की सीसीटीवी जांच करने के बाद ये सामने आया है कि बदमाश एक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आए थे. फिलहाल वे इस मामले में जांच करने में जुटे हुए हैं और पुलिस बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और साथ ही जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था. इस वारदात के बाद आसपास के थानों में भी सूचना भेज दी गई है. बताया जा रहा है कि बैंक में कोई सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद नहीं था.
Tags: Axis bank, Bank close, Bank Robbery, Haryana news live, Rohtak crime news, Rohtak News
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 09:49 IST
[ad_2]
Source link