in

एक्सिस बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 1.62% घटा: कमाई सालाना आधार पर 5.60% बढ़कर ₹39,958 करोड़ रही, ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक Business News & Hub

एक्सिस बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 1.62% घटा:  कमाई सालाना आधार पर 5.60% बढ़कर ₹39,958 करोड़ रही, ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक Business News & Hub
#

[ad_1]

मुंबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जनवरी से मार्च 2025 तक एक्सिस बैंक ने कुल ₹39,958 करोड़ की कमाई की। इस कमाई में से बैंक ने 28,512 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 7,489 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 7,613 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 1.62% घटा है।

क्या नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं?

बैंक का मुनाफा पिछले साल जनवरी-मार्च की तुलना में भले ही घटा है। लेकिन वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रहा है यानी बैंक ने इस बार बेहतर काम किया है।

नतीजों में आम आदमी के लिए क्या?

बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 1 रुपए डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है।

FY25 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 1.6% घटा

सालाना आधार पर

एक्सिस बैंक FY25 (जनवरी-मार्च) FY24 (जनवरी-मार्च) चेंज (%)
इंटरेस्ट इनकम ₹32,452 ₹30,231 7.34%
अदर इनकम ₹7,506 ₹7,606 -1.31%
टोटल इनकम ₹39,958 ₹37,836 5.60%
टोटल खर्च ₹28,513 ₹26,634 7.05%
नेट प्रॉफिट ₹7,490 ₹7,613 -1.61%

तिमाही आधार पर

एक्सिस बैंक FY25 (जनवरी-मार्च) FY25 (अक्टूबर-दिसंबर) चेंज (%)
नेट इंटरेस्ट इनकम ₹32,452 ₹32,162 0.90%
अदर इनकम ₹7,506 ₹6,797 10.43%
टोटल इनकम ₹39,958 ₹38,959 2.56%
टोटल खर्च ₹28,513 ₹27,712 2.89%
नेट प्रॉफिट ₹7,490 ₹6,763 10.74%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं।

FY 2024 के मुकाबले 2025 में एक्सिस बैंक का मुनाफा 6.38% ज्यादा रहा

एक्सिस बैंक वित्त वर्ष 2025 वित्त वर्ष 2024 चेंज (%)
नेट इंटरेस्ट इनकम ₹1,27,374 ₹1,12,759 12.96%
अदर इनकम ₹1,492 ₹1,439 3.68%
टोटल इनकम ₹1,55,917 ₹1,37,989 13%
टोटल खर्च ₹1,11,028 ₹98,633 12.56%
नेट प्रॉफिट ₹28,111 ₹26,424 6.38%

नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA क्या है?

जब कोई व्यक्ति या संस्था किसी बैंक से लोन लेकर उसे वापस नहीं करती, तो उसे बैड लोन या नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA कहा जाता है। यानी इन लोन्स की रिकवरी की उम्मीद काफी कम होती है। नतीजतन बैंकों का पैसा डूब जाता है और बैंक घाटे में चला जाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक अगर किसी बैंक लोन की किस्त 90 दिनों तक यानी तीन महीने तक नहीं चुकाई जाती है, तो उस लोन को NPA घोषित कर दिया जाता है। अन्य वित्तीय संस्थाओं के मामले में यह सीमा 120 दिन की होती है। बुक को क्लियर करने के लिए बैंकों को ऐसा करना होता है।

बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

रिजल्ट के पहले एक्सिस बैंक का शेयर 0.13% चढ़कर 1,208 रुपए पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक का शेयर बीते एक महीने में 10%, 6 महीने में 4% और एक साल में 14% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बैंक का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 13% चढ़ा है।

एक्सिस बैंक की देश में 4,900 से ज्यादा ब्रांच

एक्सिस बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। भारत सरकार और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने इस बैंक को 1993 में यूटीआई बैंक के नाम से स्थापित किया था। इसका हेड क्वार्टर मुंबई में है।

बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अमिताभ चौधरी हैं। एक्सिस बैंक की देश में 4,900 से ज्यादा ब्रांच और 15,000 से ज्यादा ATMs हैं।

[ad_2]
एक्सिस बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 1.62% घटा: कमाई सालाना आधार पर 5.60% बढ़कर ₹39,958 करोड़ रही, ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक

‘पहलगाम घटना से साबित हुआ कि आतंकवाद का धर्म होता है’- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद – India TV Hindi Politics & News

‘पहलगाम घटना से साबित हुआ कि आतंकवाद का धर्म होता है’- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद – India TV Hindi Politics & News

‘Until Dawn’ movie review: David F Sandberg conjures a fun, blood-curdling time-loop horror Latest Entertainment News

‘Until Dawn’ movie review: David F Sandberg conjures a fun, blood-curdling time-loop horror Latest Entertainment News