in

एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत पर 27 मार्च को फैसला सुनाएगा कोर्ट, DRI ने जताई आपत्ति – India TV Hindi Politics & News

एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत पर 27 मार्च को फैसला सुनाएगा कोर्ट, DRI ने जताई आपत्ति – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव

गोल्ड स्मगलिंग केस में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर बेंगलुरु सेशंस कोर्ट 27 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा। आज न्यायालय में जमानत याचिका पर बहस हुई है। रान्या राव की जमानत पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने आपत्ति जताई है।

जांच में आरोपियों से नहीं मिला सहयोग-DRI

डीआरआई ने कहा कि बचाव पक्ष ने प्रक्रिया में चूक का जो आरोप लगाया है, वो बिल्कुल निराधार है। सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 102 के अनुरूप ही सारी प्रक्रिया का पालन किया गया है। डीआरआई ने कोर्ट में कहा कि जांच के पहले चरण में आरोपियों से कोई सहयोग नहीं मिला है। दोनों आरोपी रन्या और तरुण राजू ने बैंगलोर में वीरा डायमंड्स नाम से एक कंपनी शुरू की थी।

सोना खरीदने में हवाले के पैसे का इंतजाम

इसके साथ ही डीआरआई ने कोर्ट को बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि सोना खरीदने के लिए पैसे का इंतजाम हवाला चैनल के जरिए आरोपी नंबर 1 रान्या राव ने किया था। डीआरआई ने कहा, ‘हमने आरोपी-1 और आरोपी-2 (तरुण राजू) के खिलाफ पर्याप्त सबूत दिए हैं।’

DRI ने जमानत का किया विरोध

कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय है। इस दौरान डीआरआई ने उनकी जमानत का पुरजोर विरोध किया, क्योंकि रान्या राव के मामले की जांच अभी भी चल रही है।

12.56 करोड़ के सोना तस्करी का है आरोप

गोल्ड स्मगलिंग का मामला तब सुर्खियों में आया, जब 3 मार्च 2025 को उन्हें बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से लौटते समय राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था। इसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई है।

कौन हैं एक्ट्रेस रान्या राव?

एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के सीनियर IPS अधिकारी और डीजीपी रैंक के पुलिस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। जांच में पता चला कि उन्होंने सोने को अपने शरीर पर चिपकाकर तस्करी करने की कोशिश की थी। रान्या ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में कन्नड़ फिल्म ‘मारीकोंडवरी’ से की थी। इसके बाद कई अन्य फिल्मों जैसे ‘पटाकी’ (2017) में काम किया।

 

Latest India News



[ad_2]
एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत पर 27 मार्च को फैसला सुनाएगा कोर्ट, DRI ने जताई आपत्ति – India TV Hindi

यूक्रेन में सीजफायर पर अमेरिका-रूस में सहमति नहीं बनी:  सऊदी अरब में 12 घंटे चली बैठक; क्रेमलिन ने कहा- कुछ भी ठोस कह पाना मुश्किल Today World News

यूक्रेन में सीजफायर पर अमेरिका-रूस में सहमति नहीं बनी: सऊदी अरब में 12 घंटे चली बैठक; क्रेमलिन ने कहा- कुछ भी ठोस कह पाना मुश्किल Today World News

भारत और चीन के बीच बीजिंग में ‘पॉजिटिव’ माहौल में हुई डिप्लोमेटिक टॉक  – India TV Hindi Politics & News

भारत और चीन के बीच बीजिंग में ‘पॉजिटिव’ माहौल में हुई डिप्लोमेटिक टॉक – India TV Hindi Politics & News