in

एक्ट्रेस ने ठुकराई फ्रेंड रिक्वेस्ट, तो सिरफिरे शख्स को चढ़ी सनक, भेजने लगा गंदे वीडियो और फोटो, गिरफ्तार हुआ आरोपी Latest Entertainment News

एक्ट्रेस ने ठुकराई फ्रेंड रिक्वेस्ट, तो सिरफिरे शख्स को चढ़ी सनक, भेजने लगा गंदे वीडियो और फोटो, गिरफ्तार हुआ आरोपी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक टीवी एक्ट्रेस को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक सिरफिरा शख्स एक्ट्रेस को लगातार अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेज रहा था. अब पुलिस ने इस 41 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. महज फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने पर इस शख्स को सनक चढ़ गई थी.

हैरान करने वाला है मामला

नई दिल्ली. सफलता और नाम कमाने के बाद जिंदगी उतनी आसान हीं रहती, जितनी फेम पाने से पहले होती हैं. पहचान बनाने के बाद काफी कुछ झेलना भी पड़ता है. ऐसा ही कुछ हादसा एक टीवी एक्ट्रेस के साथ हुआ है. मुश्किलों को सामना कर रही इस टीवी एक्ट्रेस को एक शख्स गंदे वीडियो और फोटो भेज रहा था, आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, इस टीवी एक्ट्रेस का ये शख्स काफी समय से पीछा कर रहा था. वह सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर उन्हें अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेज रहा था.बाद में इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए एक्ट्रेस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने नवीन के. मोन नाम के 41 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया है. बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड का रहने वाला ये शख्स एक कंसल्टेंसी सर्विस फर्म में कार्यरत है.

एक्ट्रेस को रिक्वेस्ट ठुकराना पड़ा भारी

अब पुलिस की जांच होने के बाद ये सामने आया है कि ये सिलसिला तब से शुरू हुआ था, जब एक्ट्रेस ने फेसबुक पर ‘नवीनज’ नाम के इस शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया था. फिर क्या था आरोपी की सनकी और वह लगातार एक्ट्रेस को गंदे मैसेज भेजने लगा. सामने से कोई जवाब न मिल पाने की वजह से वह रोज अलग-अलग अकाउंट से उन्हें अश्लील वीडियो और फोटो भेजता था.

रिजेक्ट होते ही चढ़ गई थी सनक

ऐसा नहीं था कि एक्ट्रेस ये सब चुपचाप सह रही थीं, उन्होंने इस शख्स को पहले कई बार धमकी दी थी. इतना ही नहीं ब्लॉक तक कर दिया, इसके बाद उसने कई फर्जी प्रोफाइल बनाए और लगातार एक्ट्रेस को ये वीडियो भेजता रहा. बहुत थक हार के एक्ट्रेस ने ठानी कि वह इसे सबक सिखाएंगी और उन्होंने पुलिस को जाकर साफ-साफ सारी बातें बता दीं. आरोपी ने 1 नवंबर को नागरभावी इलाके के एक रेस्टोरेंट में एक्ट्रेस को मिलने के लिए बुलाया. जब एक्ट्रेस वहां पहुंची और साफ कहा कि उसे दोस्ती में इंट्रेस्टेड नहीं है, तो आरोपी भड़क गया और अभद्रता करने लगा था.

बता दें कि इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं. आरोपी शख्स को खुद को दो बड़े अखबारों से जुड़ा बता रहा है. फिलहाल उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (पीछा करना) और 79 (महिला की गरिमा भंग करने की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

एक्ट्रेस ने ठुकराई फ्रेंड रिक्वेस्ट, तो सिरफिरे शख्स को चढ़ी सनक, भेजने लगा…

[ad_2]
एक्ट्रेस ने ठुकराई फ्रेंड रिक्वेस्ट, तो सिरफिरे शख्स को चढ़ी सनक, भेजने लगा गंदे वीडियो और फोटो, गिरफ्तार हुआ आरोपी

Samsung Galaxy S26 की लॉन्च डेट हो गई लीक, क्या iPhone 17 को दे पाएगा टक्कर? Today Tech News

Samsung Galaxy S26 की लॉन्च डेट हो गई लीक, क्या iPhone 17 को दे पाएगा टक्कर? Today Tech News

Mirabai Chanu’s weight class axed from 2028 Olympics Today Sports News

Mirabai Chanu’s weight class axed from 2028 Olympics Today Sports News