[ad_1]
Last Updated:
Bharti Singh Unheard Story: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने कमाल के कॉमेडी से दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिसे पाना किसी के लिए भी आसान नहीं हो सकता. आज हम आपको भारती से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

नई दिल्ली. कहते हैं कि हर कामयाब इंसान के पीछे कुछ कहानियां छिपी होती हैं, जिन्हें जानने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है. कुछ ऐसा ही हाल मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का भी है. दुनिया भर में लोगों को हंसाने वाली भारती सिंह इस बात को बखूबी जानती हैं कि किसी की जिंदगी में हंसी का क्या महत्व है. (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)

इन दिनों भारती सिंह का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें करती नजर आ रही हैं, जिन्हें जान आप दंग रह जाएंगे. वह बताती हैं, ‘मैं घर की तीसरी बच्ची थी और मेरे पिता किसी फैक्ट्री में काम करते थे. मेरी मम्मी हाउसवाउफ थीं. दो बच्चे हो चुके थे.’ (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)

वह आगे कहती हैं, ‘पहले तो पता ही नहीं था कि अरे मैं प्रेग्नेंट हो गई. 2-3 महीनों बाद पता चला तो मेरी मम्मी ने बाबाओं से मिलकर कई सारी जड़ी बुटियां खाई. पैर के बल बैठकर पोछे मारे. गरम चीज जैसे पपीता खा ली या खजूर खा ली ताकि ये (भारती) रहे न.’ (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)

उन्होंने आगे बताया, ‘लेकिन मुझे आना ही था. मेरी मम्मी ने खुदपैदा किया है मुझे. मम्मी घर में अकेली थी. रात में मेरे पापा ड्यूटी थी तो अकेली ही मां ने मुझे जन्म दिया, लेकिन कोड काटने के लिए बस दाई को बुलाया. उसने 60 रुपये लिए यानी मैं सिर्फ 60 रुपये में हुई हूं. मैं 60 रुपये का बच्चा हूं और आज मैंने मम्मी को 1.6 करोड़ का घर लेकर दिया है.’ (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)

बता दें, भारती सिंह ने कई कॉमेडी शो बनाए हैं और साथ ही कई अवॉर्ड शो होस्ट भी किए हैं. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा 5 (2012), नच बलिए 8 (2017), और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9 (2019) में भाग लिया. 2019 में, वह कलर्स टीवी के लिए अपने पति हर्ष लिम्बाचिया द्वारा बनाए गए शो खतरा खतरा खतरा में दिखाई दीं. (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)

भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता दोनों पंजाब से हैं. जब वह दो साल की थीं, तब उनके पिता का देहांत हो गया था. (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)

भारती के दो बड़े भाई-बहन हैं. भारती स्टार वन पर स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में दूसरी रनर-अप थीं, जहां उन्हें लल्ली नाम के अपने बाल चरित्र के लिए आलोचनात्मक प्रशंसा मिली. (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)

इसके बाद वह कॉमेडी सर्कस में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दीं. उन्होंने कृष्णा अभिषेक के साथ कॉमेडी नाइट्स बचाओ शो की सह-मेजबानी की. ईटाइम्स के मुताबिक, 2025 तक भारती सिंह की कुल संपत्ति 25-30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है. (फोटो साभारः Instagram @bharti.laughterqueen)
[ad_2]
एक्ट्रेस को कोख में ही मारने के लिए मां ने किए हर जतन, मगर 60 रुपये में धरती पर आई लाडो, अब करोड़ों की मालकिन

