in

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED का समन: ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी Latest Entertainment News

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED का समन:  ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी Latest Entertainment News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती ने कई फिल्मों में काम किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पूर्व तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ी जांच में समन भेजा है। यह प्लेटफॉर्म मनी लॉन्ड्रिंग के शक में जांच के दायरे में है।

ED के अनुसार दोनों कलाकार 1xBet के कुछ प्रमोशनल एंडोर्समेंट से जुड़े हैं। उर्वशी रौतेला को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में 16 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया है। वहीं, एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती 15 सितंबर को हाजिर होंगी।

PTI के सूत्र के मुताबिक, दोनों के बयान PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत रिकॉर्ड किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि दोनों का 1xBet से कनेक्शन जांच के दौरान स्पष्ट किया जाएगा।

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर 1xBet से जुड़ी पोस्ट की थी।

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर 1xBet से जुड़ी पोस्ट की थी।

मिमी चक्रवर्ती भी 1xBet को प्रमोट करती नजर आई थीं।

मिमी चक्रवर्ती भी 1xBet को प्रमोट करती नजर आई थीं।

बता दें कि उर्वशी रौतेला ने ‘सनम रे’ (2016), ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016), ‘हेट स्टोरी 4’ (2018), ‘पागलपंती’ (2019) और ‘डाकू महाराज’ (2025) जैसी फिल्मों में काम किया है।

बता दें कि मिमी चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी शो ‘चैम्पियन’ से की। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘गानेर गानेर ओपारे’ में काम किया।

वहीं, उन्होंने ‘बापी बारी जा’, ‘बोझेना शे बोझेना’, ‘बंगाली बाबू इंग्लिश मेम’, ‘गोलपो होलेओ शोटी’, ‘योद्धा: द वॉरियर’, ‘जमाई 420’ और ‘शुधु तोमारी जोन्यो’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

इससे पहले इस मामले में कई सेलिब्रिटी से पूछताछ की जा चुकी है। इस महीने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को समन मिला था। वहीं, सुरेश रैना अगस्त में ED के सामने हाजिर हुए थे।

राणा डग्गुबाती और प्रकाश राज का नाम भी सामने आया था

मई में, तेलंगाना पुलिस ने कई एक्टर्स को बेटिंग प्लेटफॉर्म प्रमोट करने के शक में बुक किया था। इसमें डग्गुबाती और प्रकाश राज शामिल थे। एक्टर राणा डग्गुबाती का 23 जुलाई का समन फिल्म की वजह से स्थगित हुआ था और बाद में वो हैदराबाद में ED के सामने हाजिर हुए।

मामले को लेकर राणा दग्गुबाती ने कहा था कि उनका गेमिंग एप से करार 2017 में खत्म हो गया था। प्रमोशन केवल कानूनी रूप से अनुमति प्राप्त इलाकों तक सीमित थे।

वहीं, प्रकाश राज ने माना था कि उन्होंने 2016 में जंगली रमी का प्रचार किया था। उन्होंने कहा था, ‘कानूनी रूप से सही था, लेकिन मेरी नैतिकता से मेल नहीं खाता था।’

राणा और प्रकाश दोनों ने 'जंगली रमी' का विज्ञापन एक साथ किया था।

राणा और प्रकाश दोनों ने ‘जंगली रमी’ का विज्ञापन एक साथ किया था।

अन्य सेलिब्रिटी जिनका नाम इस मामले में आया है, उनमें मंचु लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टीवी एंकर श्रीमुखी शामिल हैं।

बता दें कि यह कार्रवाई हैदराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी (FIR) के आधार पर की गई थी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में मार्च में 32 साल के कारोबारी पीएम फनीन्द्र शर्मा की शिकायत पर FIR दर्ज हुई थी। शिकायत में कहा गया था कि सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स को प्रमोट कर रहे हैं, जिससे पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1867 का उल्लंघन हो रहा है।

फनीन्द्र ने बताया कि 16 मार्च को अपनी कम्युनिटी के युवाओं से बात करते हुए उन्हें पता चला कि कई लोग ऐसे प्लेटफॉर्म में पैसे लगाने के लिए मना लिए गए थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर्सनालिटीज ने खूब प्रमोट किया।

शिकायत में कहा गया था कि इन सेलिब्रिटीज को बड़ी रकम दी गई ताकि वे लोगों को ऐसे बेटिंग ऐप्स में पैसे लगाने के लिए उकसाएं। फनीन्द्र ने यह भी कहा कि वह खुद भी एक ऐसे ऐप में निवेश करने वाला था, लेकिन परिवार की सलाह के बाद उसने अपना इरादा बदल लिया क्योंकि इसमें बड़ा वित्तीय जोखिम था।

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 19 मार्च को केस दर्ज किया। इसमें भारतीय दंड संहिता (BNS), तेलंगाना गेमिंग एक्ट (2017), जो हर तरह की ऑनलाइन बेटिंग को बैन करता है और आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गईं।

…………………………………….

बेटिंग ऐप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

बेटिंग एप के प्रचार में ED की कार्रवाई:विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत कई सेलेब्स पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को 29 सेलेब्रिटी पर मामला दर्ज किया है। इसमें एक्टर विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज के नाम शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ED ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से पूछताछ की:एजेंसी ने एक दिन पहले भेजा था नोटिस, सट्‌टेबाजी एप के प्रचार का मामला

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना सट्टेबाजी एप केस में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। रैना दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED का समन: ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी

Cricket या Business? India-Pak मुकाबले के पीछे का बड़ा खेल!| Paisa Live Business News & Hub

Cricket या Business? India-Pak मुकाबले के पीछे का बड़ा खेल!| Paisa Live Business News & Hub

Watch: Vijay Antony interview | Shakti Thirumagan | Tamil cinema Latest Entertainment News

Watch: Vijay Antony interview | Shakti Thirumagan | Tamil cinema Latest Entertainment News