in

एक्टर जायद खान की मां का निधन: 81 साल की उम्र में मुंबई में ली आखिरी सांस, उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं Latest Entertainment News

एक्टर जायद खान की मां का निधन:  81 साल की उम्र में मुंबई में ली आखिरी सांस, उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं Latest Entertainment News

[ad_1]

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। वे एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी थीं।

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, जरीन पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली।

उनके निधन के बाद जायद खान के घर अली गोनी, रोनित रॉय और पूनम ढिल्लों जैसे सेलेब्स पहुंचे।

जरीन और संजय की शादी साल 1966 में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी। वहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी कर ली।

उनके पति संजय खान से चार बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोरा, फराह अली खान और जायद खान हैं।

जरीन की बड़ी बेटी फराह अली की शादी डीजे अकील से हुई है। दूसरी बेटी सिमोन अरोरा की शादी बिजनेसमैन अजय अरोरा से हुई है। उनकी छोटी बेटी सुजैन की शादी एक्टर ऋतिक रोशन से हुई थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। वहीं बेटे जायद की शादी मलाइका से हुई है।

करीब 11 महीने पहले जरीन अपनी बेटी फराह के व्लॉग में नजर आई थीं, जहां उन्होंने फराह को ईरानी मटन कोफ्ता खिलाया था और अपने घर का टूर भी कराया था।

जरीन ने कुछ फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें तेरे घर के सामने और एक फूल दो माली शामिल हैं।

गौरतलब है कि जरीन के पति संजय खान हिंदी फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने साल 1964 में राजश्री फिल्म दोस्ती से डेब्यू किया था, जिसे उस साल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

इसके बाद वे हकीकत, दस लाख, एक फूल दो माली, इंतकाम और धुंध जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्होंने अपने भाई फिरोज खान के साथ उपासना, मेला और नागिन जैसी फिल्मों में भी काम किया।

बाद में संजय खान ने चांदी सोना’और अब्दुल्ला जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया। साथ ही वे मशहूर टीवी सीरीज द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान के डायरेक्टर भी रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
एक्टर जायद खान की मां का निधन: 81 साल की उम्र में मुंबई में ली आखिरी सांस, उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं

Japan resumes seafood exports to China two years after Fukushima wastewater release Today World News

Japan resumes seafood exports to China two years after Fukushima wastewater release Today World News

घर के बाहर फायरिंग:  मोहाली में घर के बाहर चलाईं 35 गोलियां – Chandigarh News Chandigarh News Updates

घर के बाहर फायरिंग: मोहाली में घर के बाहर चलाईं 35 गोलियां – Chandigarh News Chandigarh News Updates