in

एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की मोहाली अदालत में पेशी: 6 साल पुराना मामला, गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने मांगी थी फिरौती – Punjab News Chandigarh News Updates

एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की मोहाली अदालत में पेशी:  6 साल पुराना मामला, गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने मांगी थी फिरौती – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गिप्पी ग्रेवाल से जुड़े छह साल पुराने मामले की आज मोहाली अदालत में सुनवाई।

करीब छह साल पुराने मामले में पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की आज मंगलवार को मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर अदालत की तरफ से उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही अगली पेशी पर उन्हें हाजिर होने और 5 हजार का श्योरिटी बॉन्ड

.

फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी

यह मामला 31 मई 2018 है। 4 चार बजे बजे गिप्पी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से उनके वॉट्सऐप पर वॉइस और टेक्स्ट मैसेज आया था। इस मैसेज में उन्हें एक नंबर दिया गया था। इस नंबर पर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा से बात करने के लिए कहा था।

उसमें लिखा था कि यह मैसेज रंगदारी मांगने के लिए किया गया है। आप बात कर लें, नहीं तो आपका हाल परमीश वर्मा और चमकीला जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दी थी।

मोहाली पुलिस ने गिप्पी ग्रेवाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब गिप्पी ग्रेवाल को गवाही के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। जिस समय उन्हें यह धमकी मिली थी, उस समय वह अपनी मूवी ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ के प्रमोशन के लिए पंजाब से बाहर थे।

गिप्पी ग्रेवाल की परिवार के साथ । (फाइल फोटो)

इसलिए जारी हुआ था वारंट

गिप्पी ग्रेवाल को मोहाली जिला अदालत की तरफ से पहले 4 जुलाई को वारंट जारी किया था। साथ ही उन्हें 10 जुलाई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे। लेकिन अदालत में बैलिफ ने बताया था कि गिप्पी इस समय पंजाब में नहीं है।

उन्हें पता चला है कि वह कनाडा गए हुए है। हालांकि कोर्ट का मानना है कि इस मामले में गिप्पी ग्रेवाल केस में शिकायतकर्ता है। साथ ही उनकी गवाही जरूरी है। ऐसे में उनका अदालत में पेश होना जरूरी है।

कनाडा वाले घर पर फायरिंग हो चुकी

गिप्पी ग्रेवाल कनाडा में वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में रहते हैं। पिछले साल 25 नवंबर को इनके घर पर फायरिंग भी हो चुकी है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। लॉरेंस ने पोस्ट लिखकर न सिर्फ जिम्मेदारी ली, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी।

लॉरेंस ने लिखा था, ‘हां जी सत श्री अकाल, राम राम सबनू। आज वैंकूवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस गैंग ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोल अब बताए तुझे तेरा भाई। सलमान को भी वहम है कि दाउद उसकी मदद करेगा। कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे।’

[ad_2]
एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की मोहाली अदालत में पेशी: 6 साल पुराना मामला, गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने मांगी थी फिरौती – Punjab News

Sonipat News: रोडवेज बस गाड़ी से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बचे यात्री Latest Haryana News

Sonipat News: रोडवेज बस गाड़ी से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बचे यात्री Latest Haryana News

ओएसडी सीएम के भाई पर हमला : सीसीटीवी फुटेज आई सामने, दिख रहे संदिग्ध Latest Haryana News

ओएसडी सीएम के भाई पर हमला : सीसीटीवी फुटेज आई सामने, दिख रहे संदिग्ध Latest Haryana News