[ad_1]
Last Updated:
कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई कपल्स ने साबित भी किया है. अलीगढ़ में सास और दामाद के फरार होने वाली घटना के बीच ये रील वाले सास-दामाद सुर्खियों में हैं. कौन हैं वो टीवी कपल …और पढ़ें
टेलीविजन इंडस्ट्री के ये नामी कपल है.
हाइलाइट्स
- एक्टर ने अपनी ही ‘सास’ के साथ बनाई जोड़ी.
- ‘सास’ ने 9 बार प्रपोजल ठुकराया, फिर शादी की.
- मिसकैरेज के बाद 6 साल तक डिप्रेशन में रहीं एक्ट्रेस.
नई दिल्ली. सास-दामाद की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. बेटी की शादी से 9 दिन पहले उसकी सगी मां अनीता उर्फ सपना अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी. दोनों 10 दिनों के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े. इन चर्चाओं के बीच टीवी के उस एक्टर की चर्चा फिर हो ही है, जिसका दिल अपनी ‘सास’ पर आ गया. एक्टर ने एक-दो बार नहीं 9 प्रपोज किया और शादी कर ली. कौन हैं ये एक्टर और कौन हैं उनकी धर्म पत्नी चलिए बताते हैं.
कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई कपल्स ने साबित भी किया है. अलीगढ़ में सास और दामाद के फरार होने वाली घटना के बीच ये रील वाले सास-दामाद सुर्खियों में हैं. कौन हैं वो टीवी कपल लिए बताते हैं आपको…
टीवी निभाया सास और दामाद का किरदार
टीवी के इस हिट कपल का नाम इंद्रनील वर्मा और मेघना रामी है. दोनों ने तेलुगु के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘चक्रवगम’ का हिस्सा हैं. यह सीरियल 2003 में शुरू हुआ. इसमें मेघना ने पति इंद्र की सास का रोल निभाया. इस सीरियल के 1000 से ज्यादा एपिसोड आए थे.
9 बार किया प्रपोज फिर रचाई शादी
मेघना की इंद्रनील से पहली मुलाकात 2003 में एक पुराने टेली सीरियल ‘चक्रवाकम’ के सेट पर हुई थी. दोनों में पहले अच्छी दोस्ती हुई और फिर बिना देर किए इंद्रनील ने मेघना को प्रपोजल. उम्र में एक दशक से ज्यादा का अंतर था, इसलिए उन्होंने ये प्रोपोजल ठुकरा दिया. एक इंटरव्यू में मेघना ने खुलासा किया कि इंद्रनील ने हार नहीं मानी और एक -दो बार नहीं उन्हें कुल 9 बार प्रपोज किया.
दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही है. फोटो साभार-@raamimeghna/Instagram
लोगों ने खूब दिए तानें
इंद्रनील और मेघना रामी शादी करने जा रहे थे, तब भी दोनों की आलोचना भी हुई. हालांकि दोनों ने इसकी परवाह किए बिना शादी की. अब दोनों उम्र के 40वें पड़ाव पर हैं. दोनों के बच्चे नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि अगर वो अब भी बच्चे करते हैं, तो जब वह 60 साल के होंगे तब उनके बच्चों की केयर कौन करेगा. इसलिए वह बच्चे नहीं करेंगे. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके हमेशा मुस्कुराते रहने वाले चेहरों के पीछे उन्हें कितना दर्द सहना पड़ा है. मेघना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कुछ साल पहले टीवी से सेट पर उनका मिसकैरेज हुआ था.
मिसकैरेज का झेला दर्द, 6 साल तक डिप्रेशन में रहीं एक्ट्रेस
मेघना रामी ने बताया कि मिसकैरेज होने की वजह से वह 6 साल तक डिप्रेशन में रहीं. वह अपने करियर के पीक पर थीं जब ये सब हुआ. उन्हें काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरना पड़ा. इन सबमें उनके पति इंद्रनील ने उन्हें सपोर्ट किया.
अब नहीं बनना चाहती मां
मेघना ने पति के साथ मिलकर एक एनजीओ की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वह अब कभी मां नहीं बनना चाहती हैं. उन्होंने एडॉप्शन के विचार को भी त्याग दिया. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह जब प्यार को पूरी दुनिया के साथ बांट सकती हैं तो बच्चों तक सीमित नहीं रखना चाहतीं.
[ad_2]
एक्टर का ‘सास’ पर आया दिल, 9 बार किया प्रपोज फिर रचाई शादी, मिसकैरेज का झेला दर्द, अब नहीं बनना चाहती मां

