in

एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस पर बोले अरशद वारसी:कुछ स्टार्स ओवरपेड, यह इंडस्ट्री में विभाजन पैदा करती है, लोग परेशान हो रहे हैं Latest Entertainment News

एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस पर बोले अरशद वारसी:कुछ स्टार्स ओवरपेड, यह इंडस्ट्री में विभाजन पैदा करती है, लोग परेशान हो रहे हैं Latest Entertainment News

[ad_1]

56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से एक्टर्स की गैरजरूरी डिमांड्स और बढ़ी हुई फीस पर बहस छिड़ी हुई है। अब इस मुद्दे पर अरशद वारसी ने भी अपनी बात रखी है। अरशद ने एक्टर्स के बीच फीस में असमानता को लेकर बात की है। उनका कहना है कि कुछ स्टार्स ओवरपेड हैं।

समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में अरसद वारसी ने इंडस्ट्री में मिलने वाली फीस में अंतर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर ने कहा- मुझे लगता है इतना ज्यादा जो मिल रहा है, नहीं मिलना चाहिए। कुछ एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस इंडस्ट्री में A और B के बीच लाइन खींच दी है।

अरसद वारसी ने आगे बताया- यह स्थिति इंडस्ट्री में एक्टर्स के बीच विभाजन पैदा करती है, जिससे उन लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जो आर्थिक रूप से उतने भाग्यशाली नहीं हैं। कुछ एक्टर्स हैं जो ज्यादा पैसा कमा रहे हैं और उनको देने के लिए बाकी के लोग परेशान हो रहे हैं।

अरसद वारसी ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने तीन दशक से अधिक लंबे करियर में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘गोलमाल’ और ‘इश्किया’ जैसी कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाएं हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अरसद वारसी ‘जॉली एलएलबी 3’ के अलावा ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाले हैं।

[ad_2]
एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस पर बोले अरशद वारसी:कुछ स्टार्स ओवरपेड, यह इंडस्ट्री में विभाजन पैदा करती है, लोग परेशान हो रहे हैं

Panama arrests 15 people for smuggling Chinese migrants through the Darien Gap Today World News

Panama arrests 15 people for smuggling Chinese migrants through the Darien Gap Today World News

Paris Olympics day 13 LIVE updates: Vinesh Phogat retires from wrestling Today Sports News

Paris Olympics day 13 LIVE updates: Vinesh Phogat retires from wrestling Today Sports News