{“_id”:”6768040d35ba8f0e36083316″,”slug”:”haryana-police-jawan-and-his-wife-die-in-road-accident-in-rajsthan-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एकसाथ जली पति-पत्नी की चिता: पांच साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, हरियाणा पुलिस के जवान और पत्नी की हादसे में मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय सम्मान के साथ हुआ दंपती का संस्कार। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हरियाणा पुलिस के जवान और पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। नारनौल के अटेली के गांव मिर्जापुर बाछोद के रहने वाले पति-पत्नी घूमने के लिए राजस्थान के जैसलमेर जा रहे थे। जब वह बीकानेर में डूंगरगढ़ के गांव सरोना के पास पहुंचे तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। मृतक अजय कुमार (30) हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और उनकी पत्नी रितु (28) गुरुग्राम के एक अस्पताल में बतौर नर्स थी।
Trending Videos
वहीं इस हादसे में उनकी गाड़ी में सवार दो अन्य लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एक अन्य दंपती भी सवार था। जो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
दंपती अपनी अर्टिका कार से जैसलमेर और बाड़मेर घूमने जा रहे थे। शनिवार को रास्ते में एक बस ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की जान चली गई। इस घटना के बाद गांव मिर्जापुर बाछोद में मातम पसरा हुआ है। रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अजय और रितु का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पांच वर्षीय बेटे जियांस ने अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी।
हरियाणा पुलिस और एसीपी ने दी सलामी
गुरुग्राम से हरियाणा पुलिस की एक टुकड़ी और एसीपी ने मातमी धुन बजाकर कांस्टेबल अजय कुमार को सलामी दी। अजय गुरुग्राम में तैनात थे और विभाग में उनकी असामयिक मृत्यु से शोक व्याप्त है।
अधिकारियों और सहकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
अंतिम संस्कार में अटेली बीडीपीओ कार्यालय के लेखाकार सुरेंद्र, पटवारी विपिन अग्रवाल, नवदीप बीडीपीओ और पवन क्लर्क सहित कई अधिकारी पहुंचे। उन्होंने दंपती को श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी।
[ad_2]
एकसाथ जली पति-पत्नी की चिता: पांच साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, हरियाणा पुलिस के जवान और पत्नी की सड़क हादसे में मौत