in

एकता कपूर वापस लेकर आ रही हैं आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ Latest Entertainment News

एकता कपूर वापस लेकर आ रही हैं आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ Latest Entertainment News

[ad_1]

 Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर को इंडियन टीवी की क्वीन कहा जाता है. वो कई सीरियल्स बना चुकी हैं जो हिट साबित हुए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की है. इन दोनों शो के टाइटल ट्रैक शाम से ही हर घर में बजने लगते थे. हर रोज शो में कई ट्विस्ट आते थे जिसकी वजह लोग इससे टिके रहते थे. अब एक बार फिर आपको एकता कपूर पुरानी यादें ताजा कराने वाली हैं. जी हां एकता कपूर क्योंकि सास भी कभी बहू थी ऑरिजनल कास्ट के साथ वापस आ रहा है.

#

क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो 2000-2008 तक चला था. इस शो से स्मृति ईरानी तुलसी काक किरदार निभाकर छा गई थी. अब इस शो की वापसी हो रही है वो भी पुरानी कास्ट के साथ. ऑरिजिनल शो 8 सालों तक चला और इसका क्लाइमैक्स नवंबर 2008 में ऑन एयर हुआ था.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की होगी वापसी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज लिमिटिड होगी और इस पर काम जोरों पर चल रहा है. एकता और उनकी टीम इस खबर को सीक्रेट रखने के लिए बेहद सतर्क हैं. इसके अलावा, पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. सीरीज का ओपनिंग शॉट वही है, जिसमें तुलसी दर्शकों का अपने घर में स्वागत करती हैं और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के हर किरदार से उनका परिचय कराती हैं. इसे उसी लोकेशन पर शूट किया जाएगा, जहां ओरिजिनल सीरीज की शूटिंग हुई थी.

#

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अमर उपाध्याय ने भी डोरी शो से जल्दी एग्जिट क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए ली  थी. अब अमर को मिहिर के किरदार में देखना मजेदार होगा.

#

ये भी पढ़ें: Biggest Naagin of Industry: सबसे बड़ी नागिन कौन हैं जानते हैं आप? मौनी रॉय भी भरती हैं उनके आगे पानी

[ad_2]
एकता कपूर वापस लेकर आ रही हैं आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’

‘ हैप्पी भाई को गोलियां मार दी…’, हरियाणा की करनाल कोर्ट में पेशी पर आए शख्स पर धांय-धांय, 2 लोग घायल Haryana News & Updates

‘ हैप्पी भाई को गोलियां मार दी…’, हरियाणा की करनाल कोर्ट में पेशी पर आए शख्स पर धांय-धांय, 2 लोग घायल Haryana News & Updates

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में किया वक्फ बिल का विरोध, बताया असंवैधानिक  – India TV Hindi Politics & News

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में किया वक्फ बिल का विरोध, बताया असंवैधानिक – India TV Hindi Politics & News