[ad_1]
Last Updated:
मुकेश खन्ना ने एकता कपूर पर महिलाओं को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो में सभी महिलाओं को मतलबी दिखाया गया है. शो ने टीआरपी में नंबर 1 स्थान पाया है.

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने एकता कपूर को लेकर कहा, ‘आपका क्या एटिट्यूट है? आपको फिक्र नहीं है कि आपने नैतिकता की ऐसी की तैसी कर रखी है. घर के सिस्टम की ऐसी तैसी कर रहे हो. आप सास भी कभी बहू थी जैसे शोज लाते हो जिसमें 6 औरतें झुमका बिंदी लगाकर बोलती हैं. देखती हूं तुम्हारी शादी कैसे होती है.’
वह आगे कहते हैं कि शोज में सभी महिलाओं को मतलबी दिखाया गया है. हमारे देश में ऐसी औरतें नहीं हैं. सोचिए तो भी ये पॉपुलर है. बता दें मुकेश खन्ना देश के सबसे बड़े सुपरहीरो टीवी शोज शक्तिमान से खासा पॉपुलर हुए. वह महाभारत में भी नजर आ चुके हैं.
शो बना नंबर 1
बात करें क्योंकि सास भी कभी बहू की तो ये 29 जुलाई 2025 से प्रीमियर हुआ. एक बार फिर तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी तो अमर उपाध्याय नजर आ रहे हैं. आते के साथ ही इस शो ने टीआरपी की दौड़ में सबसे आगे जगह बनाई है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
एकता कपूर पर राशन-पानी लेकर चढ़े मुकेश खन्ना, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ को लेकर बोले- ‘देश में ऐसी औरतें…’