in

एकता कपूर के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में नई वैंप की एंट्री, मलिष्का का किरदार निभाएंगी मेघा प्रसाद Latest Entertainment News

एकता कपूर के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में नई वैंप की एंट्री, मलिष्का का किरदार निभाएंगी मेघा प्रसाद Latest Entertainment News

[ad_1]

Bhagya Lakshmi New Entry: जी टीवी के फेमस टीवी सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ में नई एक्ट्रेस मेघा प्रसाद शामिल हुई हैं. एकता कपूर के इस शो की लीड एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या खरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी. मेघा, मायरा मिश्रा की जगह लेंगी. मिश्रा ने इस शो में निगेटिव किरदार निभाया.

ऐश्वर्या खरे ने शो में नए सदस्य के वेलकम के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर मेघा प्रसाद की एक तस्वीर शेयर करते हुए ऐश्वर्या खरे ने कैप्शन में लिखा, ‘भाग्य लक्ष्मी की मलिष्का आपका स्वागत है. मैं शो में आपको देखने के लिए उत्सुक हूं.’ तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर स्टारर ‘तलाश’ फिल्म के गाने ‘मुस्कानें झूठी हैं’ को भी एड किया.

बता दें कि भाग्य लक्ष्मी जी टीवी पर आता है. इसकी कहानी लक्ष्मी, ऋषि और मलिष्का के ईर्द-गिर्द घूमती है. ऋषि और लक्ष्मी की लव स्टोरी में मलिष्का नई-नई चालें चलती नजर आती है. इससे पहले शो में लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या खरे ने शो में मेकअप खुद करने पर बात की थी. 

खुद मेकअप करती हैं ऐश्वर्या

#

ऐश्वर्या ने बताया था कि उनके लिए मेकअप का मतलब सिर्फ अच्छा दिखना नहीं है बल्कि ये खुद के प्रति सच्चे रहने और संतुष्टि के लिए भी जरूरी है. हाथ में ब्रश और बगल में कॉफी का कप लेकर आईने के सामने बैठना एक्ट्रेस के दिन की शुरुआत करने के पसंदीदा तरीकों में से एक है.

एक्ट्रेस का शो के स्टार्स के साथ खास बॉन्ड है. उन्होंने बताया था कि वो अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी त्रिशा सारदा में ‘खुद का एक छोटा वर्जन’ देखती हैं.

ऐश्वर्या ने कहा था, “जब से पारो ने हमारे साथ शूटिंग शुरू की है, तब से वह हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन गई है. शुरू में मुझे एक बच्चे के साथ शूटिंग करने में शक था. लेकिन, वो अपनी उम्र के हिसाब से बहुत प्रतिभाशाली और परिपक्व लड़की है. मुझे लगता है कि हम बहुत समान हैं, हर बार जब मैं उसे देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं खुद का एक छोटा वर्जन देख रही हूं.”

ये भी पढ़ें- Neelam Upadhyay Mehendi: प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी ने हाथों में रचाई पिया के नाम की मेहंदी, ग्रीन शरारे में लगीं पटाखा

[ad_2]
एकता कपूर के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में नई वैंप की एंट्री, मलिष्का का किरदार निभाएंगी मेघा प्रसाद

#
प्रियंका गांधी ने परिवार के साथ डाला वोट, दिया खास मैसेज, बोलीं-  Politics & News

प्रियंका गांधी ने परिवार के साथ डाला वोट, दिया खास मैसेज, बोलीं- Politics & News

हर साल करीब 2. 80 लाख महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में, शहरी महिलाओं को ज्यादा खतरा, उसकी है खास वजह Health Updates

हर साल करीब 2. 80 लाख महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में, शहरी महिलाओं को ज्यादा खतरा, उसकी है खास वजह Health Updates