[ad_1]
ईशा मालवीय बीच गर्ल हैं. उनके बीच लुक्स छाए रहते हैं. इस पिंक ब्रालेट में ईशा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.


ईशा अपने कैंडिड अंदाज से भी फैंस का दिल जीतती हैं. इस स्ट्रैपलेस ड्रेस में ईशा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

खुले बाल, आंखों पर चश्मा लगाए ईशा का ये किलर पोज फैंस को बहुत पसंद आया. समंदर किनारे ईशा खूब एंजॉय कर रही हैं.

ईशा के विंटर लुक्स भी कमाल होते हैं. इस ब्राउन स्कर्ट, क्रॉप टॉप के साथ ओवरसाइज जैकेट में ईशा गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने बूट्स के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है.

बता दें कि ईशा को फैंस नागिन 7 में देखना चाहते हैं. ईशा के नाम को लेकर काफी चर्चा है. हालांकि, अभी तक एकता कपूर ने अपनी नई नागिन के नाम पर मुहर नहीं लगाई है.

ईशा को उडारियां और बिग बॉस से नेम- फेम मिला था. बिग बॉस में उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक भी नजर आए थे.
Published at : 18 Mar 2025 02:32 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
[ad_2]
एकता कपूर के नागिन 7 में नजर आएगी ये ग्लैमरस एक्ट्रेस! कातिल हुस्न देख खुली रह जाएंगी आंखें