[ad_1]
Last Updated:
सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर को निधन हो गया. वे 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं. वे संजीव कुमार से बेइंतहा प्यार करती थीं, जिनकी उपेक्षा के बाद वह कभी पहले जैसी नहीं रहीं. वे मानसिक रूप से अस्थिर हो गई थीं, फिर एक हादसे ने उन्हें शारीरिक रूप से अक्षम बना दिया. उन्होंने जिंदगी में काफी तकलीफ झेली थी.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित ने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वे अपनी बहन विजेता पंडित और बहनोई संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साथ मुंबई में रही थीं. सुलक्षणा पंडित 50 से ज्यादा फिल्मों में हीरोइन बनी थीं. उन्होंने अपनी फिल्मों के ज्यादातर गाने खुद गाए हैं. सुलक्षणा पंडित ने कभी शादी नहीं की. वे संजीव कुमार से शादी करना चाहती थीं, लेकिन जब एक्टर ने उनका प्यार ठुकराया, तो उनका मानसिक संतुलना बिगड़ गया. वे कभी पहले जैसी नहीं रहीं. सुलक्षणा पंडित को कई सालों तक काम नहीं मिला और वह आर्थिक तंगी से जूझती रहीं.
सुलक्षणा पंडित संगीतकारों के परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके चाचा पंडित जसराज एक शास्त्रीय संगीतकार हैं. उनकी चचेरी बहन दुर्गा जसराज एक एक्ट्रेस और मशहूर टीवी पर्सनैलिटी हैं. वे 1975 से 1979 के दौरान जब अपने करियर के पीक पर थीं, तब हेमा मालिनी, रेखा, नीतू सिंह और रीना रॉय के साथ सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्री थीं. कहते हैं कि फिल्म ‘राहगीर’ के लिए गाने रिकॉर्ड करते समय संगीत निर्देशक हेमंत कुमार ने सुलक्षणा को एक्टिंग में भी हाथ आजमाने को कहा.
संजीव कुमार से करती थीं एकतरफा प्यार
विजेता पंडित ने दावा किया था कि उनकी बहन सुलक्षणा पंडित अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी जब संजीव कुमार ने उन्हें ठुकरा दिया था. वे मानसिक रूप से बीमार हो गईं. साथ ही, कूल्हे की हड्डी टूटने से वह कुछ हद तक अक्षम हो गईं थीं. दिवंगत संजीव कुमार के प्रति एकतरफा प्रेम के चलते वह मानसिक संतुलन खो बैठी थीं. वे कभी भी उस व्यक्ति को भूल नहीं पाईं जिसे उन्होंने प्यार किया था.
View this post on Instagram
[ad_2]
एकतरफा प्यार में तड़पीं, खोया दिमागी संतुलन, फिर तुड़वा बैठीं कूल्हे की हड्डी, सुलक्षणा पंडित की दर्दभरी कहानी

