{“_id”:”68faf6c92960d1e85508188d”,”slug”:”video-new-cctv-footage-emerges-in-asi-sandeep-lather-suicide-case-2025-10-24″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एएसआई संदीप लाठर सुसाइड में सामने आई नई सीसीटीवी फुटेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस में नई फुटेज सामने आई है। संदीप लाढ़ौत गांव में स्कूटर पर सवार होकर अकेला ही जाता दिखाई दे रहा है। फुटेज 14 अक्तूबर को 11 बजकर 43 मिनट की है। इससे साफ हो गया है कि संदीप लाठर आत्महत्या केस में घटना के समय कोई अन्य व्यक्ति नहीं है।
आज जुलाना में संदीप लाठर की श्रद्धांजलि सभा है। इसमें आसपास के ग्रामीणों के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है। इसके लिए जुलाना के कन्या स्कूल में टेंट लगाया गया है।
[ad_2]
एएसआई संदीप लाठर सुसाइड में सामने आई नई सीसीटीवी फुटेज