{“_id”:”68f09a0a64eb0edc75064527″,”slug”:”video-asi-sandeep-lathars-last-rites-today-farewell-with-police-honours-in-julana-jind-2025-10-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एएसआई संदीप लाठर का अंतिम संस्कार आज, जींद के जुलाना में पुलिस सम्मान के साथ होगी विदाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा पुलिस के साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में पूरा हो चुका है। उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए लाढ़ोत, पीजीआई और जुलाना में व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं।