{“_id”:”68ef5f1618dfa4b4d50c6c38″,”slug”:”rohtak-police-asi-commits-suicide-sandeep-had-traced-the-location-of-the-agdp-gunner-2025-10-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एएसआई ने की खुदकुशी: AGDP के गनर की संदीप ने ही ट्रेस की थी लोकेशन, सुसाइड से पहले जारी वीडियो में किया जिक्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
rohtak asi sandeep kumar – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रोहतक में एडीजीपी पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर खुदकुशी करने वाले एएसआई संदीप लाठर अच्छे साइबर एक्सपर्ट थे। कुमार के गनर सुशील कुमार की लोकेशन भी उन्होंने ही ट्रेस की थी। यही नहीं, उसकी गिरफ्तारी के वक्त भी वह मौके पर थे। इसका जिक्र उन्होंने वायरल वीडियो में भी किया है।
शराब कारोबारी से ढाई लाख रुपये मंथली मांगे जाने की शिकायत के बाद तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजराणिया ने वीडियो और बातचीत की जांच साइबर टीम को ही सौंपी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में सुशील के रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद छह अक्तूबर को अर्बन एस्टेट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
अब चुनौती थी कि सुशील कुमार को पकड़ा कैसे जाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसका जिम्मा साइबर टीम को सौंपा गया। एडीजीपी पूरण कुमार के साथ चंडीगढ़ गए गनर सुशील की लोकेशन संदीप लाठर और उनके साथियों ने ही ट्रेस की।
[ad_2]
एएसआई ने की खुदकुशी: AGDP के गनर की संदीप ने ही ट्रेस की थी लोकेशन, सुसाइड से पहले जारी वीडियो में किया जिक्र