[ad_1]
एसर ने स्मार्टफोन की कीमत पर लॉन्च किया लैपटॉप।
अगर आपको लैपटॉप लेना और बजट की समस्या है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल दिग्गज लैपटॉप मेकर कंपनी एसर ने अब एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बराबर है। अब आपको लैपटॉप खरीदने के लिए भारी भरकम पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एसर के इस लैपटॉप का नाम Acer Aspire 3 है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
ताईवान की दिग्गज कंपनी Acre ने छात्रों की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए Acer Aspire 3 को पेश किया है। कंपनी ने इसे 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में मार्केट में उतारा है। अगर आप डेली रूटीन वर्क और स्कूल-कॉलेज के काम के लिए एक लो बजट वाला लैपटॉप तलाश रहे हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
सस्ते दाम में भी मिलेंगे दमदार फीचर्स
Acer Aspire 3 काफी लाइटवेट और कॉम्पैक्ट है। यह विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इस लैपटॉप के स्मूथ फंक्शनिंग के लिए इसमें Celeron N4500 चिप दिया गया है। इसमें आपको 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए इसमें वेब कैम की सुविधा मिलती है।
Acer Aspire 3 में कंपनी ने 11.6 इंच की एचडी Acer ComfyView LED डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले में आपको 1366 x 768 रेजोल्यूशन दिया गया है। आपको ग्राफिक से जुड़े कामों के लिए इसमें Intel UHD ग्राफिक कार्ड का सपोर्ट मिलता है। इसकी मेमोरी को आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Acer Aspire 3 में कंपनी ने 38Wh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको USB Type-C, USB 3.2 Gen 1, एचडीएमआई पोर्ट और माइक्रो SD कार्ड रीडर स्लॉट का ऑप्शन दिया जाता है।
Acer Aspire 3 Price in India
Acer Aspire 3 को कंपनी ने 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 8GB+128GB, 8GB+256GB और 8GB+512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। अगर आप 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 14,990 रुपये, 256GB वाले वेरिएंट के लिए 17,990 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Acer Aspire 3 को आप फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स की खत्म हुई बड़ी परेशानी, आ गया एंड्रॉयड वाला धांसू फीचर
[ad_2]
एंड्रॉयड फोन की कीमत पर लॉन्च हुआ लैपटॉप, टॉप वेरिएंट की कीमत 20 हजार से कम – India TV Hindi