in

ऋषि कपूर संग दिया 1 मिनट का किसिंग सीन, मचा तहलका, शादी करते ही छोड़ी एक्टिंग, 20 की उम्र में मां बनी एक्ट्रेस Latest Entertainment News

ऋषि कपूर संग दिया 1 मिनट का किसिंग सीन, मचा तहलका, शादी करते ही छोड़ी एक्टिंग, 20 की उम्र में मां बनी एक्ट्रेस Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

शादी के बाद कई एक्ट्रेसेज को एक्टिंग से छोड़नी पड़ ही जाती है. कई एक्ट्रेस फैमिली के साथ ऐसे सालों काट देती हैं. यहां हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ‘त्रिदेव’, ‘विश्वात्मा’, ‘अजूबा’, ‘क्रोध’ और ‘इंसानियत’ जैसी फिल्में कीं. करियर के टॉप एक्टिंग छोड़ घर बसा लिया. ये एक्ट्रेस कौन हैं?

माधुरी दीक्षित, जूही चावला और श्रीदेवी को कड़ी टक्कर देने वाली इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. खबरों के मुताबिक, एक फिल्म के रोल के लिए वह रेड लाइट एरिया भी गई थीं. अपने छोटे से बॉलीवुड करियर में उन्होंने ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और अमरीश पुरी के साथ काम किया.

Rishi kapoor Actress

इस एक्ट्रेस का नाम सोनम बख्तावर खान है. बॉलीवुड की वो दीवा जो रिस्क लेने से नहीं डरती थीं, बिकिनी पहनती थीं और बोल्ड सीन देती थीं. 1991 में आई फिल्म ‘अजूबा’ में ऋषि कपूर के साथ ऑन-स्क्रीन लिप लॉक सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Rishi kapoor Actress

उस दौर की ज्यादातर एक्ट्रेसेस ने ऐसे सीन करने से मना कर दिया था, लेकिन सोनम बख्तावर खान ने ये सीन किया और चर्चा में आ गईं. ऋषि कपूर और सोनम खान के बीच एक मिनट का ये सीन जेनाडी वासिलयेव और शशि कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म का एक्स-फैक्टर बन गया था.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Rishi kapoor Actress S

लेकिन इसके बाद सोनम खान ने प्यार चुना और 19 साल की उम्र में डायरेक्टर राजीव राय से 1991 में शादी कर ली. 20 साल की उम्र में वह प्रेग्नेंट हुईं और बेटे को जन्म दिया. सोनम खान और राजीव राय की मुलाकात उनकी फिल्म के सेट पर हुई थी.

Rishi kapoor Actress

शादी से करने से पहले सोनम खान और राजीव राय करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया. राजीव, सोनम से 17 साल बड़े थे. दोनों का एक बेटा है, जोकि ऑटिज्म से पीड़ित है. वे लॉस एंजिल्स, लंदन और कई अन्य देशों में रहे, इसके बाद आखिरकार यूरोप में बस गए.

Rishi kapoor Actress

सोनम और राजीव की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई. 2001 में अलग हो गए. 2016 में, उनकी आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया. दोनों का यह तलाक अलग होने के 15 साल बाद हुआ.

Rishi kapoor Actress

सोनम खान 2020 के दशक में भारत लौट आईं और 2023 में मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में 30 साल बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं.

Dharmendra Sonam

2024 तक, वह अपने बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं. उन्होंने एक्टिंग में वापसी की इच्छा जताई है. सोनम सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. धर्मेंद्र के निधन पर उन्होंने दिवंगत अभिनेता संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

ऋषि कपूर संग दिया 1 मिनट का किसिंग सीन, 20 की उम्र में मां बनी ये एक्ट्रेस

[ad_2]
ऋषि कपूर संग दिया 1 मिनट का किसिंग सीन, मचा तहलका, शादी करते ही छोड़ी एक्टिंग, 20 की उम्र में मां बनी एक्ट्रेस

Prominent Turkish journalist gets 4-year sentence for Erdogan comments Today World News

Prominent Turkish journalist gets 4-year sentence for Erdogan comments Today World News

Fighting the fire: on COP30 Politics & News

Fighting the fire: on COP30 Politics & News