in

ऋषि कपूर की हीरोइन ने दो बार की शादी, रात के अंधेरे में 8 महीने की बच्ची के साथ ससुराल से गईं भाग, अब जी रही तन्हा Latest Entertainment News

ऋषि कपूर की हीरोइन ने दो बार की शादी, रात के अंधेरे में 8 महीने की बच्ची के साथ ससुराल से गईं भाग, अब जी रही तन्हा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘पीके’ हो या, ‘उरी’ या फिर ‘सरकार’ या ’83’ इन सभी फिल्मों में एक ऐसी एक्ट्रेस नजर आई थीं जिनको पहली बार में आपने भले ही आपने नोटिस भी ना किया हो, लेकिन छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस …और पढ़ें

रुख्सार रहमान ने 17 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने रोमांटिक फिल्म ‘याद रखेगी दुनिया’ से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में रुख्सार एक्टर आदित्य पंचोली के साथ नजर आई थीं. पहली ही फिल्म से वो फिल्ममेकर्स और दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rukhsarrehman)

रुख्सार रहमान ने ऋषि कपूर और प्राण के साथ फिल्म इंतेहां प्यार की में काम किया था. ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया गया. दो ही फिल्मों से वो बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गई थीं. उनका करियर रफ्तार पकड़ ही रहा था कि एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली थी.

रुख्सार रहमान ने ऋषि कपूर और प्राण के साथ फिल्म इंतेहां प्यार की में काम किया था. ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया गया. दो ही फिल्मों से वो बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गई थीं. उनका करियर रफ्तार पकड़ ही रहा था कि एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rukhsarrehman)

हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बात करते हुए रुख्सार ने बताया कि उनके परिवार को एक्टिंग एक अच्छा औऱ इज्जतदार करियर नहीं लगता था. वो चाहते थे कि उनकी बेटी शादी कर के अपना घर बसा ले. परिवार के दबाव में रुख्सार ने अच्छा खासा करियर छोड़ कर शादी कर ली थी.

हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बात करते हुए रुख्सार ने बताया कि उनके परिवार को एक्टिंग एक अच्छा औऱ इज्जतदार करियर नहीं लगता था. वो चाहते थे कि उनकी बेटी शादी कर के अपना घर बसा ले. परिवार के दबाव में रुख्सार ने अच्छा खासा करियर छोड़ कर शादी कर ली थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rukhsarrehman)

शादी करते ही वो अपनी घर-गृहस्थी में इतनी व्यस्त हो गईं कि उनके पास किसी और चीज के लिए कोई समय ही नहीं बचता था. शादी के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आयशा अहमद को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद ही रुख्सार औऱ उनके पति के बीच की दरार बढ़ने लगी.

शादी करते ही वो अपनी घर-गृहस्थी में इतनी व्यस्त हो गईं कि उनके पास किसी और चीज के लिए कोई समय ही नहीं बचता था. शादी के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आयशा अहमद को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद ही रुख्सार औऱ उनके पति के बीच की दरार बढ़ने लगी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rukhsarrehman)

शादी में बढ़ती दिक्कतों की वजह से एक दिन ऋषि कपूर की एक्ट्रेस ने अपना घर छोड़ने का फैसला कर लिया. रुख्सार अपने इंटरव्यू में कहती हैं, एक रात को मैंने अपना सारा सामान पैक किया, जो कुछ भी मेरे पास था. मेरी बेटी सिर्फ 8 महीने की थी. वो नींद में थी और उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है.

शादी में बढ़ती दिक्कतों की वजह से एक दिन ऋषि कपूर की एक्ट्रेस ने अपना घर छोड़ने का फैसला कर लिया. रुख्सार अपने इंटरव्यू में कहती हैं, एक रात को मैंने अपना सारा सामान पैक किया, जो कुछ भी मेरे पास था. मेरी बेटी सिर्फ 8 महीने की थी. वो नींद में थी और उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rukhsarrehman)

वो आगे कहती हैं कि वो अपनी छोटी से बेटी के साथ अपने पिता के घर जा पहुंचीं जहां उन्होंने बिना कोई सवाल पूछे उन्हें अंदर ले लिया. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर लाने और अपनी बेटी की जिंदगी संवारने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित अपने घर में कपड़ों की एक दुकान खोली, लेकिन वो इससे खुश नहीं थीं और फिर उन्होंने फिल्मों में एक नई शुरुआत करने का फैसला किया.

वो आगे कहती हैं कि वो अपनी छोटी से बेटी के साथ अपने पिता के घर जा पहुंचीं जहां उन्होंने बिना कोई सवाल पूछे उन्हें अंदर ले लिया. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर लाने और अपनी बेटी की जिंदगी संवारने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित अपने घर में कपड़ों की एक दुकान खोली, लेकिन वो इससे खुश नहीं थीं और फिर उन्होंने फिल्मों में एक नई शुरुआत करने का फैसला किया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम rukhsarrehman)

पीके एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि जब फिल्मों में कुछ कर दिखाने की बेताबी बढ़ने लगी तो एक दिन वो अपनी बेटी आयशा को अपने पेरेंट्स के साथ छोड़कर मुंबई आ गईं और फिर उन्होंने जीरो से शुरुआत की. कई ऑडिशन देने और छोटे-छोटे रोल से रुख्सार ने नई पहचान बनाई.

पीके एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि जब फिल्मों में कुछ कर दिखाने की बेताबी बढ़ने लगी तो एक दिन वो अपनी बेटी आयशा को अपने पेरेंट्स के साथ छोड़कर मुंबई आ गईं और फिर उन्होंने जीरो से शुरुआत की. कई ऑडिशन देने और छोटे-छोटे रोल से रुख्सार ने नई पहचान बनाई. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rukhsarrehman)

फिल्म और टीवी में एक बार फिर पैर जमाने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आयशा को भी मुंबई बुला लिया. आयशा अहमद ने ओटीटी के जरिए अपनी पहचान बनाई. पहली शादी में मिले दर्द को भूलकर रुख्सार रहमान ने साल 2010 में फिल्म निर्माता-डायरेक्टर फारुक कबीर के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की. कपल शादी के बंधन में बंधा था और 13 साल तक खुशहाल लाइफ के बाद दोनों ने 2023 में तलाक ले लिया.

फिल्म और टीवी में एक बार फिर पैर जमाने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आयशा को भी मुंबई बुला लिया. आयशा अहमद ने ओटीटी के जरिए अपनी पहचान बनाई. पहली शादी में मिले दर्द को भूलकर रुख्सार रहमान ने साल 2010 में फिल्म निर्माता-डायरेक्टर फारुक कबीर के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की. कपल शादी के बंधन में बंधा था और 13 साल तक खुशहाल लाइफ के बाद दोनों ने 2023 में तलाक ले लिया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rukhsarrehman)

homeentertainment

ऋषि कपूर की हीरोइन ने दो बार की शादी, बच्ची के साथ ससुराल से गई थीं भाग

[ad_2]
ऋषि कपूर की हीरोइन ने दो बार की शादी, रात के अंधेरे में 8 महीने की बच्ची के साथ ससुराल से गईं भाग, अब जी रही तन्हा

Youtuber Jyoti Arrested: यूट्यूबर ज्योति को लेकर X यूजर ने NIA को किया था अलर्ट, जानिए मामला  Latest Haryana News

Youtuber Jyoti Arrested: यूट्यूबर ज्योति को लेकर X यूजर ने NIA को किया था अलर्ट, जानिए मामला Latest Haryana News

Gold futures price rise by ₹918 to ₹93,359/10gm Business News & Hub

Gold futures price rise by ₹918 to ₹93,359/10gm Business News & Hub