in

ऋषभ पंत से पहले ये 3 खिलाड़ी कर चुके हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, अब सामने है नई चुनौती – India TV Hindi Today Sports News

ऋषभ पंत से पहले ये 3 खिलाड़ी कर चुके हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, अब सामने है नई चुनौती  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
ऋषभ पंत

IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल 2025 से पहले एक और टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। पिछले तीन साल से आईपीएल खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से घोषणा कर दी गई है कि अब ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले केएल राहुल टीम के कप्तान हुआ करते थे। हालांकि वे एक भी बार अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए। हालांकि इसके बाद भी टीम का प्रदर्शन ठीकठाक कहा जा सकता है। वैसे तो सबसे ज्यादा चर्चा केएल राहुल की होती है, लेकिन आपको बता दें कि अब तक तीन खिलाड़ी एलएसजी की कप्तानी कर चुके हैं। अब ऋषभ पंत के रूप में उन्हें चौथा कप्तान मिला है। यानी पंत के लिए ये चुनौती आसान नहीं होने वाली। 

एलएसजी की कप्तानी करते हुए केएल राहुल को आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने से पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं। यहां बात अगर केएल राहुल और एलएसजी की करें तो राहुल ने इस टीम की कप्तानी 37 मुकाबलों में की है। इसमें से टीम ने 20 मैच जीते हैं और 17 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। उनकी जीत का प्रतिशत 50 से ज्यादा का है, जिसे खराब तो नहीं कहा जा सकता। 

क्रूणाल पांड्या और निकोलस पूरन भी रहे हैं टीम के कप्तान

केएल राहुल के अलावा जिन और दो खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की है, उसमें क्रूणाल पांड्या और निकोलस पूरन का भी नाम आता है। क्रूणाल पांड्या ने 6 मैचों में एलएसजी की कप्तानी करते हुए उसमें से तीन जीते हैं और दो में हार मिली है। वहीं निकोलस पूरन ने एक मैच में कप्तानी करते हुए उसे जीता भी है। यानी उनका जीत प्रतिशत 100 का है। 

दिल्ली की कप्तानी करते हुए कुछ खास नहीं कर पाए थे ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते रहे हैं। लेकिन एक भी बार खिताब जीतने की बात तो दूर की है, वे अपनी टीम को फाइनल तक में ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए। दिल्ली की टीम जब फाइनल में खेली थी, तब उनके कप्तान श्रेयस अय्यर थे, जो अब पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। अब तक खेले गए तीन सीजन में से एक भी बार एलएसजी की टीम खिताब के करीब तक नहीं पहुंची है, अब देखना होगा कि ऋषभ पंत अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को कहां तक ले जाने में सफल होते हैं। 

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस तारीख तक बदल सकती है टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों के पास अभी भी मौका

IND vs ENG: टीम इंडिया की धाकड़ प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी लेंगे अंग्रेजों से मोर्चा

Latest Cricket News



[ad_2]
ऋषभ पंत से पहले ये 3 खिलाड़ी कर चुके हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, अब सामने है नई चुनौती – India TV Hindi

#
Smartphone में हमेशा रखें ये Apps! कभी नहीं कटेगा चालान Today Tech News

Smartphone में हमेशा रखें ये Apps! कभी नहीं कटेगा चालान Today Tech News

China executes man who killed 35 people in car attack Today World News

China executes man who killed 35 people in car attack Today World News