in

ऋषभ पंत पर चीटिंग के आरोप! दिग्गज का हैरान कर देने वाला बयान; जानें क्या कहा Today Sports News

ऋषभ पंत पर चीटिंग के आरोप! दिग्गज का हैरान कर देने वाला बयान; जानें क्या कहा Today Sports News

[ad_1]

भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट ऋषभ पंत की चोट के कारण चर्चा में रहा है. उन्हें पहले दिन अंगूठे में चोट आई थी, जांच में पाया गया कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर आया था. उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की, लेकिन अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करने आए थे. दूसरे दिन जब पंत बैटिंग करने आए तो उन्हें ‘वॉरियर’ की संज्ञा दी गई, लेकिन इंग्लैंड के एक दिग्गज ने उनपर चीटिंग के आरोप लगा दिए हैं. डेविड लॉयड ने आरोप लगाए कि पंत ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अपनी चोट को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का प्रयास किया.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट पर चर्चा करते हुए कहा, “मैं आज लीजेंड्स लाउंज में मौजूद था, जहां लोगों ने सर्वसम्मति से कहा, “ऋषभ पंत अपनी चोट का फायदा उठा रहे हैं. यह इतनी गंभीर नहीं हो सकती. पंत जब सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तब उन्होंने चोट को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया है. एक-दो लोगों ने तो यह भी सलाह दी कि ऋषभ पंत को टाइम आउट कर देना चाहिए.”

ICC सब्स्टीट्यूट रूल पर निकाला गुस्सा

एक तरफ डेविड लॉयड ने ऋषभ पंत की आलोचना की, दूसरी ओर उन्होंने ICC से सब्स्टीट्यूट नियम में बदलाव की मांग भी की. लॉयड ने कहा कि वो चोटिल खिलाड़ियों के लिए ‘रनर’ रूल के सख्त खिलाफ हैं, लेकिन उन्होंने गंभीर चोट की स्थिति में सब्स्टीट्यूट प्लेयर को लाए जाने का समर्थन भी किया.

उन्होंने कहा, “सब्स्टीट्यूट नियम में कई खामियां हैं, लेकिन कोई खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है तो उसके लिए लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट का नियम लाना चाहिए. इस पर जरूर विचार किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि बल्लेबाज की जगह स्पिनर को सब्स्टीट्यूट करना पड़ जाए.”

यह भी पढ़ें:

Joe Root Records: मैनचेस्टर में जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पोंटिंग-द्रविड़ समेत बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा

[ad_2]
ऋषभ पंत पर चीटिंग के आरोप! दिग्गज का हैरान कर देने वाला बयान; जानें क्या कहा

DLF announces sellout of it’s maiden Mumbai project The Westpark, Andheri in 5 days of launch  Business News & Hub

DLF announces sellout of it’s maiden Mumbai project The Westpark, Andheri in 5 days of launch Business News & Hub

Sri Lankan Supreme Court orders  bn compensation over X-Press Pearl disaster Today World News

Sri Lankan Supreme Court orders $1 bn compensation over X-Press Pearl disaster Today World News