in

ऋषभ पंत ने बल्ले से दिया जवाब, बेंगलुरु के खिलाफ शतक जड़ लूटी महफिल; 2574 दिन बाद जड़ी सेंचुरी Today Sports News

ऋषभ पंत ने बल्ले से दिया जवाब, बेंगलुरु के खिलाफ शतक जड़ लूटी महफिल; 2574 दिन बाद जड़ी सेंचुरी Today Sports News

[ad_1]

Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक लगा दिया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में 54 गेंदों में शतक पूरा कर दिया है, इसी के साथ वो LSG के लिए सबसे तेज शतक (Fastest Century For LSG in IPL) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत का यह इंडियन प्रीमियर लीग में दूसरा शतक है, जिसे लगाने के लिए उन्हें 2574 दिन लंबा इंतजार करना पड़ा है. पंत ने शतक पूरा करने तक अपनी पारी में 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए.

RCB के खिलाफ मैच से पूर्व ऋषभ पंत ने 12 पारियों में सिर्फ 151 रन बनाए थे. बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पंत नंबर-3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 152 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की. इसके बाद उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर 49 रन जोड़े. पंत 61 गेंद में 118 रन बनाकर नाबाद लौटे, इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए.

2574 दिनों बाद आई सेंचुरी

ऋषभ पंत का IPL में पहला शतक 10 मई 2018 की तारीख को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था. उन बातों को अब 2574 दिन बीत चुके हैं और अब आखिरकार करीब 7 साल के इंतजार के बाद पंत इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगा पाए हैं. यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि RCB के खिलाफ मैच से पूर्व आईपीएल 2025 में पंत का सर्वोच्च स्कोर 63 रन था और अब तक सीजन में उन्होंने सिर्फ एक फिफ्टी लगाई थी.

LSG के लिए सबसे तेज शतक

अब तक LSG के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 56 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी. अब ऋषभ पंत ने 54 गेंद में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

  • ऋषभ पंत – 54 गेंद
  • केएल राहुल – 56 गेंद
  • मार्कस स्टोइनिस – 56 गेंद
  • मिचेल मार्श – 56 गेंद
  • क्विंटन डी कॉक – 59 गेंद

 

अपडेट जारी है…

[ad_2]
ऋषभ पंत ने बल्ले से दिया जवाब, बेंगलुरु के खिलाफ शतक जड़ लूटी महफिल; 2574 दिन बाद जड़ी सेंचुरी

BSNL को 18 साल में केवल दूसरी बार प्रॉफिट:  चौथी तिमाही में ₹280 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल 849 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था Business News & Hub

BSNL को 18 साल में केवल दूसरी बार प्रॉफिट: चौथी तिमाही में ₹280 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल 849 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था Business News & Hub

हिसार के लक्ष्य ने विश्व बेंच प्रेस में गोल्ड जीता:  182.5 किलो वजन उठाया, एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम का रिकॉर्ड तोड़ा – Uklanamandi News Today Sports News

हिसार के लक्ष्य ने विश्व बेंच प्रेस में गोल्ड जीता: 182.5 किलो वजन उठाया, एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम का रिकॉर्ड तोड़ा – Uklanamandi News Today Sports News