in

ऋषभ पंत के सिर पर लगी गेंद, फिर मिचेल स्टार्क ने जो किया जीत लिया सबका दिल Today Sports News

ऋषभ पंत के सिर पर लगी गेंद, फिर मिचेल स्टार्क ने जो किया जीत लिया सबका दिल Today Sports News

[ad_1]

Mitchell Starc Ball Hits Rishabh Pant Helmet: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 का वह किस्सा शायद ही कोई भारतीय फैन भुला पाएगा, जब चेतेश्वर पुजारा ने अपने शरीर पर कई घातक गेंदों का प्रभाव झेला था. अब वही काम सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत करते दिख रहे हैं. दरअसल पहले दिन के दूसरे सेशन में जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए तो गेंद जोर से पंत के हेल्मेट पर जा लगी. इसके अलावा एक गेंद उनके हाथ पर भी लगी, जिसने लाल निशान छोड़ दिया था.

यह घटना है भारतीय पारी के 37वें ओवर की. दूसरी गेंद स्टार्क ने 144.6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से शॉर्ट लेंथ पर फेंकी थी. पंत इससे बचना चाह रहे थे, लेकिन यह तेज रफ्तार से आ रही घातक गेंद पंत के हेल्मेट पर जा लगी. यह गेंद कान के हिस्से पर लगी थी, जिसके तुरंत बाद फिजियो मैदान में आया और पंत से उनका हाल जाना. इस समय खेल काफी देर तक रुका रहा, लेकिन अच्छी बात यह रही कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

स्टार्क ने जीता दिल

जैसे ही गेंद ऋषभ पंत के हेल्मेट पर लगी, तभी मिचेल स्टार्क आगे आए और पंत का हाल जाना. याद दिला दें कि साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के फिल हयूज्स की सिर पर गेंद लगने से ही मौत हुई थी. इसलिए जब भी मैच के दौरान ऐसी कोई घटना होती है, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के माथे पर चिंता की लकीरें आ जाती हैं. कुछ ऐसा ही स्टार्क के साथ भी हुआ, जो माथे पर शिकन लेकर पंत का हाल जानने पहुंचे. इससे पहले मिचेल स्टार्क की ही एक गेंद पंत की बाईं बाजू पर जा लगी थी. जसे ही गेंद लगी, पंत की बाइसेप के हिस्से पर लाल निशान बन गया, जैसे गेंद के लगने से रक्त एक जगह पर रुक कर इकट्ठा हो गया हो.

यह भी पढ़ें:

Watch: ‘ऑफ स्टंप’ की गेंद फिर बनी विराट कोहली की दुश्मन, सिडनी में बाउंस ने भी दिया साथ; देखें वीडियो



[ad_2]
ऋषभ पंत के सिर पर लगी गेंद, फिर मिचेल स्टार्क ने जो किया जीत लिया सबका दिल

VIDEO : हांसी में सुबह से ही छाया कोहरा  Latest Haryana News

VIDEO : हांसी में सुबह से ही छाया कोहरा Latest Haryana News

अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्लेन क्रैश, 2 की मौत:  18 घायल; फर्नीचर बनाने वाली बिल्डिंग की छत से टकराया, यहां 200 लोग मौजूद थे Today World News

अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्लेन क्रैश, 2 की मौत: 18 घायल; फर्नीचर बनाने वाली बिल्डिंग की छत से टकराया, यहां 200 लोग मौजूद थे Today World News