in

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम Today Sports News

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम Today Sports News

[ad_1]

Rajat Kumar Who Saved Rishabh Try Suicide: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर, 2022 में एक भंयकर कार एक्सीडेंट से गुजरे थे. पंत इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत का एक्सीडेंट रुड़की के पास देहरादून हाईवे पर हुआ था. इस दौरान दो युवकों ने पंत को एक्सीडेंट के बाद उनकी जलती से निकाला था, जिससे उनकी जान बची थी. दो युवकों में रजत कुमार और निशु कुमार शामिल थे. अब पंत की जान बचाने वाले रजत आत्माहत्या की कोशिश में खुद अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने एक साथ जहर खाकर आत्माहत्या की कोशिश की. इस घटना में रजत की गर्लफ्रेंड की मृत्यु हो गई, जबकि रजत की हालत गंभीर है. 

रिपोर्ट्स की माने तो बुच्चा बस्ती, मुजफ्फरनगर के रहने वाले रजत और उनकी गर्लफ्रेंड करीब 5 साल से एक दूसरे के साथ थे. हालांकि दोनों अलग-अलग जाति के थे. दोनों अपने रिश्ते को कायम रखना चाहते थे, लेकिन घर वालों ने दोनों को अलग कर दिया और इस रिश्ते से भी इनकार कर दिया. इसके बाद 25 वर्षीय रजत और 21 वर्षीय उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने आत्माहत्या की कोशिश की. इस घटना में उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई, लेकिन रजत अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं. 

ऋषभ पंत ने जान बचाने के लिए जताय था आभार 

बता दें कि पंत ने जान बचाने वाले रजत कुमार और निशु कुमार का आभार जताया था. पंत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि जिन्होंने मेरी जान बचाई मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा. इसके अलावा पंत ने उनकी जान बचाने वाले दोनों शख्स को स्कूटी गिफ्त में दी थी. गौरतलब है कि पंत अब पूरी तरह से फिट हैं और टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चुना गया था. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बगैर प्रैक्टिस सेशन के खेली इंग्लैंड, टीम के पूर्व कप्तान ने खोला अंदर का राज

[ad_2]
ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम

Squad saving deer from tourist trash in Japan’s Nara Park Today World News

Squad saving deer from tourist trash in Japan’s Nara Park Today World News

Trump, Putin plan to meet in Saudi Arabia for Ukraine talks; China proposes summit to end war Today World News

Trump, Putin plan to meet in Saudi Arabia for Ukraine talks; China proposes summit to end war Today World News