[ad_1]

इस डाइट पैटर्न से उनका मेटाबॉलिज़्म एक्टिव रहता है और मसल्स रिपेयर भी लगातार होती रहती है. इससे उनकी एनर्जी कभी डाउन नहीं होती और बॉडी हमेशा एक्टिव रहती है.

Hrithik का हर मील बैलेंस्ड होता है जिसमें प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर और हेल्दी फैट शामिल होते हैं. वो रिफाइंड शुगर, ग्लूटेन और सीड ऑयल्स से बिल्कुल दूर रहते हैं ताकि इंफ्लेमेशन और थकान जैसी समस्या न हो.

उनकी प्लेट में ज्यादातर व्हाइट फिश, चिकन ब्रेस्ट, अंडे, दालें, राजमा और चने जैसे प्रोटीन रिच फूड रहते हैं. लंबे समय तक एनर्जी के लिए वो किनोआ और ओट्स जैसे होल ग्रेन्स भी खाते हैं.

Hrithik के चीट मील्स भी हेल्दी होते हैं. उन्हें तंदूरी चिकन, बार्बेक्यू चिकन, ज्वार के आटे की पिज्जा और नो-कार्ब बर्गर बहुत पसंद हैं. उनका फेवरेट डेजर्ट प्रोटीन से भरा हुआ चॉकलेट ब्राउनी है.

इस तरह हर 2-3 घंटे में सही खाना खाने से उनकी बॉडी का मास और एनर्जी दोनों मेंटेन रहते हैं. यही वजह है कि 51 की उम्र में भी Hrithik Roshan फिटनेस और लुक्स दोनों में बॉलीवुड के असली Greek God कहलाते हैं.
Published at : 31 Aug 2025 03:54 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
[ad_2]
ऋतिक रोशन जैसी बॉडी चाहिए तो हर 3 घंटे में कुछ न कुछ जरूर खाएं, एकदम अलग है यह फिटनेस प्लान


