in

ऊपरी स्तर से 370 अंक गिरकर बाजार बंद: सेंसेक्स 58 अंक नीचे 82,102 पर आया; IT, मीडिया और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही Business News & Hub

ऊपरी स्तर से 370 अंक गिरकर बाजार बंद:  सेंसेक्स 58 अंक नीचे 82,102 पर आया; IT, मीडिया और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Sensex Nifty BSE NSE Updates | Infosys TCS Tech Mahindra IT Share Price

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

H-1B वीजा के चलते कल IT शेयर्स में बड़ी गिरावट रही

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 23 सितंबर को सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 82,102 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 33 अंक की गिरावट रही, ये 25,170 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स में 370 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट रही। टेक महिंद्रा, ट्रेंट, HUL, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयर्स 2% तक गिरकर बंद हुए। एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, SBI, कोटक बैंक, टाटा स्टील और NTPC के शेयर्स 2% तक चढ़े।

निफ्टी के 50 में से 31 शेयर्स नीचे बंद हुए। NSE का मेटल और बैंकिंग इंडेक्स 1% चढ़कर बंद हुए। वहीं, FMCG, IT, मीडिया और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही।

मार्केट का हाल; 23 सितंबर 2025

इंडेक्स करंट वैल्यू चेंज चेंज %
सेंसेक्स 82,102 -58 -0.07%
निफ्टी 25,170 -33 -0.13%
BSE मिड कैप 46,368 -134 -0.29%
BSE स्मॉल कैप 54,044 -19 -0.35%

निफ्टी टॉप गेनर

शेयर करंट प्राइस (₹) कितना बढ़ा (₹) चेंज %
इंडसइंड बैंक ₹755 ₹21 2.82 %
एक्सिस बैंक ₹1,170 ₹26 2.24 %
बजाज फाइनेंस ₹1,026 ₹19 1.93 %

निफ्टी टॉप लूजर

शेयर करंट प्राइस (₹) कितना घटा (₹) चेंज %
टेक महिंद्रा ₹1,473 ₹33 2.16 %
ट्रेंट ₹4,905 ₹106 2.11 %
SBI लाइफ ₹1,820 ₹37 2.01 %

सोर्स: BSE/NSE

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.51% ऊपर 3,486 पर बंद हुआ। जापान का निक्केई आज बंद रहा।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.70% गिरकर 26,159 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18% नीचे 3,822 पर बंद हुआ।
  • 22 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.14% ऊपर 46,382 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.70% और S&P 500 में 0.44% की तेजी रही।

अभी 4 IPO में निवेश का मौका

कंपनी ओपनिंग क्लोजिंग प्राइस बैंड
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट 22 सितंबर 24 सितंबर ₹306 – ₹322
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स 22 सितंबर 24 सितंबर ₹718 – ₹754
सात्विक ग्रीन एनर्जी 19 सितंबर 23 सितंबर ₹442 – ₹465

GK एनर्जी लिमिटेड

19 सितंबर 23 सितंबर ₹145 – ₹153

22 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹2,583 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 22 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,910.09 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,582.63 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹13,481.74 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹40,907.32 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

H-1B वीजा के चलते कल IT शेयर्स में बड़ी गिरावट रही

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 22 सितंबर को सेंसेक्स 466 अंक गिरकर 82,160 से स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 125 अंक की गिरावट रही, ये 25,202 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट रही। H-1B वीजा की फीस बढ़ोतरी के चलते IT शेयरों में बड़ी गिरावट रही। NSE का IT इंडेक्स सबसे ज्यादा करीब 3% गिरा है। इसके अलावा, फार्मा और हेल्थकेयर शेयर्स भी 1.5% तक गिरकर बंद हुए।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

22 और 24 सितंबर की तारीख बाजार के लिए अहम: जानें सपोर्ट-रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

इस हफ्ते शेयर बाजार के लिए 22 और 24 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इन दिनों के आसपास शॉर्ट-टर्म ट्रेंड चेंज हो सकता है।

इसके अलावा ट्रंप की H-1B वीजा फीस हाइक, ग्लोबल मार्केट के संकेत, GST 2.0 लागू होने से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पूरी एनालिसिस पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-sensex-nifty-bse-nse-updates-infosys-tcs-tech-mahindra-itshare-price-135991029.html

गैंगस्टर गोदारा-गोल्डी बोले- लॉरेंस देश का गद्दार:  खुफिया जानकारी अमेरिका को दे रहा, फेम के लिए सलमान खान को मारना चाहता है – Jalandhar News Chandigarh News Updates

गैंगस्टर गोदारा-गोल्डी बोले- लॉरेंस देश का गद्दार: खुफिया जानकारी अमेरिका को दे रहा, फेम के लिए सलमान खान को मारना चाहता है – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेगी खास डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, यह टेंशन होगी खत्म, कीमत उड़ा देगी Today Tech News

Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेगी खास डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, यह टेंशन होगी खत्म, कीमत उड़ा देगी Today Tech News