in

उस्मानिया यूनिवर्सिटी के खाने में मिली लाल कपड़े में लिपटी ब्लेड, सड़क पर उतरे छात्र – India TV Hindi Politics & News

उस्मानिया यूनिवर्सिटी के खाने में मिली लाल कपड़े में लिपटी ब्लेड, सड़क पर उतरे छात्र – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
खाने में ब्लेड मिलने के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।

हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के मेस में परोसे गए भोजन में ‘रेजर ब्लेड’ मिलने पर छात्रों के एक ग्रुप ने विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना मंगलवार रात की है। ब्लेड मिलने के बाद गुस्साए छात्र सब्जी का बर्तन और प्लेट लेकर यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

दो दिन पहले सब्जी में मिले थे कीड़े

‘न्यू गोदावरी’ हॉस्टल के छात्र मंगलवार रात को परिसर में एकत्र हुए और उन्होंने न्याय की मांग की। उन्होंने मांग की कि यूनिवर्सिटी के कुलपति इस मुद्दे पर उनकी चिंताओं का समाधान करें। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल के मेस में रात में परोसे गए भोजन में ‘रेजर ब्लेड’ पाया गया था। छात्रों ने बताया कि दो दिन पहले गोभी की सब्जी में कीड़े पाए गए थे। शिकायत करने के बाद भी इसे लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।

छात्रों को खुद परोसना पड़ता है खाना

छात्रों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी मेस के समय अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। इससे छात्रों को, रात का खुद ही परोसना पड़ता है। हॉस्टल मेस में परोसे जाने वाले घटिया खाने के लिए हर महीने 2,500-3,000 रुपये देते है। विश्वविद्यालय प्रशासन से समाधान की मांग करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

टूटी चूड़ियों के टुकड़े और धागे भी मिल चुके हैं

वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक नेता ने आरोप लगाया कि छात्रों को परोसे गए भोजन में कीड़े, टूटी चूड़ियों के टुकड़े और धागे मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि भोजनालय के कर्मियों ने पहले छात्रों को आश्वासन दिया था कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

#

यह भी पढ़ें-

होली पर मचे हंगामे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा- देश में पहली बार नहीं हो रही होली, ये सब ड्रामा है

भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने के चक्कर बुरे फंसे

Latest India News



[ad_2]
उस्मानिया यूनिवर्सिटी के खाने में मिली लाल कपड़े में लिपटी ब्लेड, सड़क पर उतरे छात्र – India TV Hindi

Trump administration halts  billion programme that keeps aging affordable housing livable Today World News

Trump administration halts $1 billion programme that keeps aging affordable housing livable Today World News

रोहित शर्मा ने आखिर क्यों नहीं किया रिटायरमेंट का ऐलान? 4 ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्ता – India TV Hindi Today Sports News

रोहित शर्मा ने आखिर क्यों नहीं किया रिटायरमेंट का ऐलान? 4 ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्ता – India TV Hindi Today Sports News