in

उर्वशी रौतेला का बैग लंदन एयरपोर्ट से चोरी: एक्ट्रेस का दावा- लग्जरी बैग में 70 लाख के गहने, बोलीं- अन्याय सहना, अन्याय को दोहराना Latest Entertainment News

उर्वशी रौतेला का बैग लंदन एयरपोर्ट से चोरी:  एक्ट्रेस का दावा- लग्जरी बैग में 70 लाख के गहने, बोलीं- अन्याय सहना, अन्याय को दोहराना Latest Entertainment News

[ad_1]

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि लंदन एयरपोर्ट से उनका एक बैग चोरी हुआ, जिसमें 70 लाख रुपए के गहने थे। एक्ट्रेस ने इस बात की पूरी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। वो अपनी स्टोरी में बताती हैं कि जब वो विंबलडन देखने लंदन गई थी, तब गैटविक एयरपोर्ट की लैगेज बेल्ट से उनका लग्जरी बैग चोरी हो गया।

इंस्टाग्राम पोस्ट में उर्वशी फ्लाइट डिटेल के साथ डियोर बैग की फोटो शेयर कर लिखती हैं- ‘अन्याय सहना अन्याय को दोहराना है। विंबलडन के दौरान मुंबई से एमिरेट्स की उड़ान भरने के बाद गैटविक एयरपोर्ट पर हमारा विंबडलन डियोर ब्राउन बैगेज बेल्ट से चोरी हो गया। इसे वापस पाने के लिए तत्काल मदद का अनुरोध।’

अपने इस पोस्ट में उन्होंने एयरलाइंस एमिरेट्स और लंदन पुलिस को टैग किया है और अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की रिक्वेस्ट की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट ऑफिसर ने अभी तक उनकी शिकायत का जवाब नहीं दिया है।

बता दें कि हाल ही में खत्म हुए विंबलडन में उर्वशी ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। वो महिला सिंगल्स का मैच देखने के लिए लबूबू डॉल्स का कलेक्शन बैग में लटकाकर पहुंची थीं। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा था कि उन्होंने जो ड्रेस पहनीं है, उसकी कीमत 14 करोड़ रुपए है।

इससे पहले साल 2023 में उर्वशी ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान दावा किया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका 24 कैरेट सोने का आईफोन चोरी हो गया था। इसके लिए उन्होंने मदद भी मांगी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी को आखिरी बार ‘डाकू महाराज’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम किया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
उर्वशी रौतेला का बैग लंदन एयरपोर्ट से चोरी: एक्ट्रेस का दावा- लग्जरी बैग में 70 लाख के गहने, बोलीं- अन्याय सहना, अन्याय को दोहराना

मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर पेनल्टी:  11 सरकारी बैंकों ने पांच साल में खातेदारों से ₹9,000 करोड़ वसूले Business News & Hub

मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर पेनल्टी: 11 सरकारी बैंकों ने पांच साल में खातेदारों से ₹9,000 करोड़ वसूले Business News & Hub

नुवामा वेल्थ के दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापामारी, जेन स्ट्रीट से जुड़ा है मामला Business News & Hub

नुवामा वेल्थ के दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापामारी, जेन स्ट्रीट से जुड़ा है मामला Business News & Hub