{“_id”:”676ef1493f1df77e90040cb8″,”slug”:”example-of-hope-youth-achieving-success-by-studying-in-e-library-rewari-news-c-198-1-rew1001-213273-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”उम्मीद की मिसाल : ई-लाइब्रेरी में अध्ययन कर मुकाम हासिल कर रहे युवा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 01ई-लाईब्रेरी में पढ़ाई करते गांव के युवा। स्रोत : ग्रा
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
नांगलमूंदी। गांव में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर युवा मुकाम हासिल कर सकें, इसके लिए गांव पहाड़ी निवासी आईआईटीयन एलुमनाई एसोसिएशन दिल्ली के सचिव व ओएनजीसी में कार्यरत विनोद कुमार यादव ने सात गांवों को गोद लेकर वहां ई-लाइब्रेरी खोली है। इनमें अध्ययन कर युवा मुकाम हासिल कर रहे हैं।
विनोद कुमार यादव ने विकास की गाथा व उन्नत अभियान के तहत गांव कुंड, स्वराज माजरा, पैदयावस, डूंगरवास, मसानी, हांसाका, बगथला को गोद लिया है। इन गांवों में उन्होंने ई-लाईब्रेरी की स्थापना की है। स्वच्छता के लिए भी लोगों को प्रेरित किया है। इससे इन गांवों व आसपास के गांवों के कई युवाओं को न सिर्फ स्व-रोजगार मिला है बल्कि ई-लाइब्रेरी में अध्ययन कर कई युवा सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी हासिल कर चुके हैं।
प्रदेश सरकार ने अपने उन्नत भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पहाड़ी निवासी आईआईटीयन विनोद कुमार यादव को विभिन्न गांवों के समग्र विकास के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नियुक्तपत्र देकर अधिक से अधिक गांवों को गोद लेने का आह्वान करते हुए इनके कार्य की भरपूर प्रशंसा भी की थी। विनोद बताते हैं कि इससे उनका मनोबल काफी बढ़ा था।
उन्नत भारत विकास अभियान का ये है उद्देश्य
विनोद कुमार यादव ने बताया कि उन्नत भारत विकास अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव का समग्र विकास करना है। अभियान के तहत गांव में ई-लाईब्रेरी की स्थापना करना, पर्यावरण संरक्षण करना, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित करना है। उन्होंने बताया कि जिले के सात गांवों को गोद लेकर एसोसिएशन उन्नत अभियान के तहत प्रेरणादायक कार्य कर रहा है। इससे युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है। साथ ही युवाओं को गांव में ही रहकर पढ़ने का अवसर मिल रहा है। युवाओं को शहर में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
उन्होंने बताया कि गांवों में उचित माहौल नहीं मिलने से कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुकाम हासिल करने में कठिनाई होती है। इसे ध्यान में रखकर गांवों में विद्यार्थियों के लिए ई-लाईब्रेरी की स्थापना करने का अभियान चलाया है। ई-लाईब्रेरी में उच्च स्तर की हजारों पुस्तकें उपलब्ध करवाकर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभियान चलाया है।
[ad_2]
उम्मीद की मिसाल : ई-लाइब्रेरी में अध्ययन कर मुकाम हासिल कर रहे युवा