उमेश यादव ने रॉयल वनडे कप में मचाया गर्दा, सटीक यॉर्कर से उखाड़ दिए बैटर के स्टंप, VIDEO


लंदन. भारतीय स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब रॉयल वनडे कप में भी गर्दा मचा रहे हैं. मौजूदा समय में वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एरी करवेलस के साथ सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर स्थित हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने अबतक क्रमशः 15-15 विकेट चटकाए हैं. यादव जारी टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स की टीम का हिस्सा हैं.

बीते 11 अगस्त को मिडिलसेक्स का एक मुकाबला सरे के खिलाफ खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल तीन सफलता प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने आखिरी के अपने जो दो विकेट चटकाए उसे देख हर कोई हैरान रहा गया. दरअसल यादव ने ये दोनों विकेट खतरनाक यॉर्कर पर प्राप्त की. इन दोनों यॉर्कर को वहां उपस्थित जिस ने भी देखा वह देखता ही रह गया.

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: बाबर के निशाने पर पर रोहित और विराट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, खतरे में है भारत के दिग्गजों का स्वाभिमान

इस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 8.3 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 52 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं. यादव ने आखिरी के दो विकेट जिस खतरनाक गेंद पर प्राप्त की. उनकी टीम ने इस क्षण का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वह पैर उखाड़ देना वाला गेंदबाजी कर रह हैं. वीडियो में उनकी गेंदबाजी की दौरान मैदान में धूल उड़ती हुई भी नजर आ रही है.

बता दें उमेश यादव मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने देश के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में 75 वनडे खेलते हुए 73 पारियों में 33.6 की औसत से 106 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उनके नाम देश के लिए सात टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सात पारियों में 24.3 की औसत से आठ सफलता दर्ज है.

Tags: Cricket, Cricket news, Umesh yadav

.


What do you think?

दलित छात्र की मौत पर अशोक गहलोत से अपने भी नाराज, सचिन पायलट ने संभाला मोर्चा

दिल्ली हवाई अड्डा: यात्रियों की निर्बाध आवाजाही के लिए डिजियात्रा पहल