in

उमर खालिद को मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत, कड़कड़डूमा कोर्ट ने दी राहत – India TV Hindi Politics & News

उमर खालिद को मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत, कड़कड़डूमा कोर्ट ने दी राहत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
उमर खालिद को कोर्ट से मिली राहत।

राजधानी दिल्ली में हुए दंगो में साजिश के आरोप में जेल बंद आरोपी उमर खालिद को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक, उमर खालिद ने अपने मौसेरे भाई और बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी। हालांकि, कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक 7 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी।

कौन है उमर खालिद?

उमर खालिद दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का पूर्व छात्र है। उमर खालिद पर फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों में कथित तौर पर मास्टरमाइंड होने के आरोप हैं। बता दें दिल्ली में 2020 में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध के दौरान दंगे भड़क गए थे। इन दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था।

क्या है उमर खालिद पर आरोप?

जेएनयू के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगों में साजिश के सिलसिले का आरोपी बनाया है। उमर खालिद को अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) तहत गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, दंगा, भीड़ जमा करना, राजद्रोह, आपराधिक साजिश समेत अन्य कई धाराओं में पूरक आरोप पत्र भी दाखिल किया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी 2020 को नागरिकता कानून में संशोधनों के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा के बाद सांप्रदायिक झड़पें शुरू हुई थीं। इसके बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और विशेष शाखा ने भी दंगे के पीछे कथित साजिश के मामले में उमर से पूछताछ की थी। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था। उमर खालिद को 11 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले उमर खालिद की कई याचिकाएं नामंजूर हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- बीकानेर फायरिंग रेंज में चार्जर में हुए विस्फोट, दो सैनिकों की मौत, एक घायल

22 साल बाद भारत लौटीं हमीदा, पाकिस्तान के ‘बजरंगी भाईजान’ ने बिछड़े परिवार से मिलाया; दिल छू लेने वाला था पल

Latest India News



[ad_2]
उमर खालिद को मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत, कड़कड़डूमा कोर्ट ने दी राहत – India TV Hindi

चंडीगढ़ में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत:  पुलिस बोली- पार्किंग में पड़ा था शव, नहीं हुई पहचान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत: पुलिस बोली- पार्किंग में पड़ा था शव, नहीं हुई पहचान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पाकिस्तान में भी मदरसों को लेकर सरकार और मौलवी हुए आमने-सामने, जानें किस वजह से हो रहा विवाद – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान में भी मदरसों को लेकर सरकार और मौलवी हुए आमने-सामने, जानें किस वजह से हो रहा विवाद – India TV Hindi Today World News