in

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, AIIMS दिल्ली में एडमिट – India TV Hindi Politics & News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, AIIMS दिल्ली में एडमिट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार तड़के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के कार्डियक विभाग में भर्ती किया गया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उपराष्ट्रपति को सीने में दर्द के बाद एम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द होने के बाद रविवार तड़के करीब 2:00 बजे एम्स लाया गया था।

#

14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

जगदीप धनखड़ भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति हैं। उन्होंने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उनका जन्म 18 जुलाई 1951 को राजस्थान के कालीबंगा, हनुमानगढ़ जिले में हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपनी शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से प्राप्त की और बाद में कानून की डिग्री हासिल की। वे एक वकील और समाजसेवी भी हैं। इसके अलावा, वे कई वर्षों तक भारतीय संसद के सदस्य भी रहे हैं।

जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर

जगदीप धनखड़ ने अपने राजनीतिक सफर में जनता दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी जैसी विभिन्न पार्टियों में अहम भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने 1989 से 1991 तक 9वीं लोकसभा में जनता दल के सदस्य के रूप में झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। 1991 में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जॉइन की और उसी वर्ष अजमेर लोकसभा क्षेत्र से आम चुनाव में भाग लिया, लेकिन वे चुनाव हार गए। इसके बाद उन्होंने 1993 से 1998 तक राजस्थान की किशनगढ़ विधानसभा सीट से सदस्य के रूप में 10वीं विधानसभा में अपनी सेवा दी। 1998 में उन्होंने झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद, 2003 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की और पार्टी के चुनाव अभियान समिति के सदस्य के रूप में 2008 विधानसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाई। 2016 में उन्होंने बीजेपी  के कानूनी और विधायी मामलों के विभाग की अध्यक्षता की। 20 जुलाई 2019 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया। उन्हें 30 जुलाई 2019 को कोलकाता के राजभवन में राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई गई थी। 

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)

ये भी पढ़ें-

डोनाल्ड ट्रंप के कड़े फैसले से परेशान अफगानी छात्राएं, ओमान से लौटेंगी अपने देश

IND vs NZ: फाइनल मैच से पहले दिल्ली की CM रेखा गुप्ता की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Latest India News



[ad_2]
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, AIIMS दिल्ली में एडमिट – India TV Hindi

#
क्या अंडे खाने से भी बढ़ता है कैंसर होने का खतरा? ये स्टडी उड़ा देगी आपके होश Health Updates

क्या अंडे खाने से भी बढ़ता है कैंसर होने का खतरा? ये स्टडी उड़ा देगी आपके होश Health Updates

IPL 5 अप्रैल से शुरू:  आज से ऑनलाइन बिक्री, महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा मुकाबला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

IPL 5 अप्रैल से शुरू: आज से ऑनलाइन बिक्री, महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में होगा मुकाबला – Chandigarh News Chandigarh News Updates