उधार चुकाने के लिए महिला ने घर की अलमारी में रखे थे पांच लाख रुपये, चोरी


ख़बर सुनें

पिहोवा। दीवान कॉलोनी स्थित मकान से चोर गेट की जाली तोड़कर अलमारी से पांच लाख रुपये चुरा ले गए। मकान मालिक ने पड़ोसी को उधारी चुकाने के लिए अलमारी में नकदी रखी थी। अलमारी में जेवर, घड़ियां और अन्य कीमती सामान भी रखा था, जिसे चोरों ने छुआ तक नहीं। महिला अपने मकान में अकेली ही रहती है। उसका पति और बेटा-विदेश में हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया तथा शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास से सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
थाना शहर पिहोवा पुलिस को दी शिकायत में महिला मनजीत कौर वासी दिवान कॉलोनी ने कहा कि उसका पति व बेटा विदेश में रहते है। वह घर पर अकेली ही होती है। उसके घर पर मिस्त्री काम कर रहे हैं। उसने घर पर करीब पांच लाख रुपये अलमारी में रखे हुए थे। उसने अपने पड़ोसी से भी रुपये उधार लिए थे तथा पत्थर वाले का भी भुगतान करना था। रात को वह अपने घर को ताला लगाकर अपने कमरे में सो गई थी। इसी दौरान चोर गेट की जाली तोड़कर दरवाजे की कुड़ी खोलकर अंदर घुस आए और अलमारी में रखे पांच लाख रुपये चोरी करके ले गए। अलमारी की चाबी अलमारी में ही लगी हुई थी। सुबह उसे गेट की जाली तोड़ी हुई मिली तो उसने अलमारी की जांच की, जिसमें से पैसे चोरी हो गए थे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पिहोवा। दीवान कॉलोनी स्थित मकान से चोर गेट की जाली तोड़कर अलमारी से पांच लाख रुपये चुरा ले गए। मकान मालिक ने पड़ोसी को उधारी चुकाने के लिए अलमारी में नकदी रखी थी। अलमारी में जेवर, घड़ियां और अन्य कीमती सामान भी रखा था, जिसे चोरों ने छुआ तक नहीं। महिला अपने मकान में अकेली ही रहती है। उसका पति और बेटा-विदेश में हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया तथा शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास से सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

थाना शहर पिहोवा पुलिस को दी शिकायत में महिला मनजीत कौर वासी दिवान कॉलोनी ने कहा कि उसका पति व बेटा विदेश में रहते है। वह घर पर अकेली ही होती है। उसके घर पर मिस्त्री काम कर रहे हैं। उसने घर पर करीब पांच लाख रुपये अलमारी में रखे हुए थे। उसने अपने पड़ोसी से भी रुपये उधार लिए थे तथा पत्थर वाले का भी भुगतान करना था। रात को वह अपने घर को ताला लगाकर अपने कमरे में सो गई थी। इसी दौरान चोर गेट की जाली तोड़कर दरवाजे की कुड़ी खोलकर अंदर घुस आए और अलमारी में रखे पांच लाख रुपये चोरी करके ले गए। अलमारी की चाबी अलमारी में ही लगी हुई थी। सुबह उसे गेट की जाली तोड़ी हुई मिली तो उसने अलमारी की जांच की, जिसमें से पैसे चोरी हो गए थे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

.


What do you think?

हाय गर्मी…थोड़ी सी तो दिखा नर्मी

2.62 करोड़ के लुटेरों पर घोषित होगा 10 लाख का इनाम