[ad_1]
चंडीगढ़-उदयपुर के बीच नई रेल की सौगात मिल ही गई है। ये ट्रेन सप्ताह में दो-दो दिन चलेगी। इससे उदयपुर संभाग के लोगों के लिए चंडीगढ़ तक सीधे सुविधा मिल सकेगी। उदयपुर सांसद डा. मन्नालाल रावत ने भी रेलमंत्री का आभार जताया।
.
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि विगत दिनों दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए और चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए एक नई रेल को चलाने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने तत्काल मंजूरी दे दी।
कटारिया ने बताया कि इस ट्रेन का चार्ट भी तैयार कर दिया है। उदयपुर-चंडीगढ़ की ट्रेन संख्या 20989 होगी जो अपराह्न 4:05 पर उदयपुर से प्रस्थान करके विभिन्न स्टेशनों पर होते हुए प्रातः 9:50 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20990 चंडीगढ़ से प्रात:11:20 बजे रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सवेरे 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से बुधवार और शनिवार को और चंड़ीगढ़ से गुरुवार और रविवार को चलेगी।
कटारिया ने बताया कि इससे उदयपुर से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए यात्रियों को अब बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
यहां होंगे स्टॉपेज
- राणा प्रतापनगर उदयपुर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जिंद, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट
सांसद रावत ने रेलमंत्री का आभार जताया उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए नई रेल सेवा प्रारंभ करने पर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस नई रेल सेवा से उदयपुर के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
[ad_2]
उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच नई ट्रेन को मंजूरी: पंजाब के राज्यपाल बोले, रेलमंत्री से मिला और तत्काल मंजूरी दी, सप्ताह में दो-दो दिन चलेगी – Udaipur News