in

उत्तर कोरिया ने डरा दिया! किम जोंग उन ने वो कर डाला जो अब तक नहीं किया था Today World News

उत्तर कोरिया ने डरा दिया! किम जोंग उन ने वो कर डाला जो अब तक नहीं किया था  Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (बीच में जैकेट पहने हुए)

सियोल: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के मिसाइल प्रेम से दुनिया वाकिफ है। मौक कोई भी हो, दुनिया में कुछ भी चल रहा हो, किम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उत्तर कोरिया लगातार घातक मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है और खास बात यह है कि किम जोंग उन इन मिसाइलों का परीक्षण देखने के लिए खुद मौके पर मौजूद होते हैं। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

परमाणु हमलों की नकल करते हुए किया परीक्षण

उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर संयुक्त सैन्य अभ्यास के माध्यम से तनाव बढ़ाने का आरोप लगाता रहा है। ऐसे में उसने अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेनाओं को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। उत्तर कोरिया ने अभ्यास के तौर पर परमाणु हमलों की नकल करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है। 

परीक्षण में शामिल थे रॉकेट लॉन्चर

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने कहा कि बृहस्पतिवार के परीक्षणों में मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली शामिल थी जो जाहिर तौर पर रूस के इस्कैंडर के मॉडल पर आधारित है। इसके अलावा, 600 मिलीमीटर के कई रॉकेट लॉन्चर भी थे। 

उत्तर कोरिया ने किया मिसाइलों का परीक्षण

Image Source : AP

उत्तर कोरिया ने किया मिसाइलों का परीक्षण

#

परमाणु हथियार प्रणाली को बनाना है प्रभावी

केसीएनए ने कहा कि इन परीक्षणों का मकसद मिसाइल और रॉकेट प्रणालियों का संचालन करने वाली सैन्य इकाइयों को प्रशिक्षित करना था। ये परीक्षण यूक्रेन में युद्ध के दौरान रूस को किए गए हथियारों के निर्यात से भी संबंधित हो सकते हैं। उत्तर कोरिया का कहना है कि परीक्षण का मकसद परमाणु हथियार प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना है जिससे त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की बौखलाहट, बोले ‘मदरसे के लड़कों को भेजेंगे लड़ने’

Operation Sindoor का असर, इमरान खान को जेल में सताने लगा ड्रोन हमले का डर; आगे जो हुआ वो भी जानें

Latest World News



[ad_2]
उत्तर कोरिया ने डरा दिया! किम जोंग उन ने वो कर डाला जो अब तक नहीं किया था

गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, इमरजेंसी हालात में तैयार रहने को कहा Politics & News

गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, इमरजेंसी हालात में तैयार रहने को कहा Politics & News

स्वस्थ बचपन-बेहतर भविष्य: बच्चियों के पीरियड्स पर नई रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Health Updates

स्वस्थ बचपन-बेहतर भविष्य: बच्चियों के पीरियड्स पर नई रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Health Updates