in

उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, बोले- सीएम धामी – India TV Hindi Politics & News

उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, बोले- सीएम धामी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

नई दिल्लीः उत्तराखंड में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में बताया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) इसी महीने यानी जनवरी में ही लागू किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता नियमावली को मंजूरी मिल चुकी है। उत्तराखंड कैबिनेट ने 20 जनवरी को इसकी मंजूरी दी थी। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने यूसीसी के लिए हमें जनादेश दिया है। हम वादा पूरा कर रहे हैं। किसी भी धर्म के लोगों टारगेट नहीं कर रहे है। यूसीसी लागू होने से तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को परेशानी हो रही है।

26 जनवरी को लागू करने का ऐलान कर सकती है सरकार

सीएम धामी ने संकेत दिया कि समान नागरिक संहिता (UCC) इसी महीने के अंत में लागू किया जाएगा। उन्होंने यह तो नहीं बताया कि किस तारीख हो यूसीसी लागू किया जाएगा लेकिन इतना संकेत जरुर दिया कि सरकार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर यूसीसी लागू करने की घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार यूसीसी इसी महीने लागू करने की तैयारी कर रही है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा। यूसीसी की गंगा देवभूमि से निकल रही है।

 लिव इन रिलेशन में रहने वालों को हम मना नहीं कर रहेः धामी

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम पर्सनल लॉ में दखल नहीं दे रहे हैं। सबके लिए समान व्यवस्था लागू कर रहे हैं। हलाला, बहु विवाह जैसी कुप्रथाओं से मुक्ति मिलनी चाहिए। यूसीसी में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। हम लिव इन रिलेशन में रहने से किसी को मना नहीं कर रहे। माता-पिता को अपने बच्चों की जानकारी होनी चाहिए। इसलिए लिव इन में रहने वालों को अपने माता-पिता से इजाजत लेनी होगी। हमने श्रद्धा-आफताब जैसे केसों की स्टडी की है। प्राइवेसी खत्म करना नहीं, सुरक्षा हमारा उद्देश्य है। 

पहचान छिपाकर रह रहे लोगों के खिलाफ एक्शन होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि का मूल स्वरूप बने रहना चाहिए। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण अच्छा नहीं है। कुछ लोगों ने धर्म की आड़ में धार्मिक स्थल, मजार बना दिया। अतिक्रमण से साढ़े 5 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराया गया है। उत्तराखंड में मदरसों की जांच के हमने आदेश दिए। बांग्लादेशियों, रोहिंग्या लिंक की जांच के आदेश भी दिए हैं। पहचान छिपाकर रह रहे लोगों के खिलाफ एक्शन होगा। 

 

Latest India News



[ad_2]
उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, बोले- सीएम धामी – India TV Hindi

विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप:  पाकिस्तान ने समोआ को 52 रन से हराया; मलेशिया के खिलाफ नेपाल 7 विकेट से जीती Today Sports News

विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने समोआ को 52 रन से हराया; मलेशिया के खिलाफ नेपाल 7 विकेट से जीती Today Sports News

देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता:  गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें आज से लागू Business News & Hub

देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता: गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें आज से लागू Business News & Hub