in

उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचे PM मोदी, मुखीमठ में की मां गंगा की पूजा-अर्चना – India TV Hindi Politics & News

उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचे PM मोदी, मुखीमठ में की मां गंगा की पूजा-अर्चना – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


पीएम मोदी ने मुखीमठ में की मां गंगा की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 6 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी मुखवा में स्थित मुखीमठ में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद यहां उन्होंने स्थानीय कलाकारों के साथ समय बिताया और मखुवा में पारंपरिक लोक नृत्य का आनंद लिया। मखुवा, मां गंगा की शीतकालीन राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है, में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में जनसमूह को भी संबोधित किया।

मुखीमठ में मां गंगा की पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल में एक ट्रेक और बाइक रैली को झंडी दिखाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।

शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे सहित पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है।

पीएम मोदी ने मुखीमठ में की मां गंगा की पूजा

Image Source : INDIATV

पीएम मोदी ने मुखीमठ में की मां गंगा की पूजा

पहले 27 फरवरी को प्रस्तावित था दौरा

पीएम मोदा का यह दौरा पहले 27 फरवरी को प्रस्तावित था। हालांकि, मौसम और अन्य वजहों से दौरा रद्द हो गया। पीएम मोदी के आज के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने मुखवा में गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना समेत हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। मुखवा में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गांव के प्रमुख रास्तों व चौक को फूलों से सजाया गया है।

हर्षिल से 2 KM की दूरी पर मुखवा गांव

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर हर्षिल से 2 किलोमीटर की दूरी पर मुखवा गांव बसा है। मुखवा को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल कहा जाता है, जिसमें गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों सहित करीब 450 परिवार रहते हैं। गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो जाने के बाद शीतकाल के दौरान मां गंगा की मूर्ति 6 माह के लिए स्थापित की जाती है। 6 महीने में मुखवा गांव में काफी चहल-पहल रहती है। कपाट खुलने के बाद पूरा गांव भव्य विदाई कार्यक्रम के साथ गंगा की भोग मूर्ति को लेकर गंगोत्री पहुंचता है।

ये भी पढ़ें-

बम धमाके से फिर दहला पाकिस्तान, मोटरसाइकिल में IED लगाकर विस्फोट, 5 लोगों की मौत

संभल हिंसा में इस्तेमाल ईंट-पत्थरों से बन रही पुलिस चौकी, पिछले साल 24 नवंबर को हुआ था बवाल

Latest India News



[ad_2]
उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचे PM मोदी, मुखीमठ में की मां गंगा की पूजा-अर्चना – India TV Hindi

कितनी खतरनाक है लगातार नींद न आने की समस्या, इससे निपटने का क्या है तरीका? Health Updates

कितनी खतरनाक है लगातार नींद न आने की समस्या, इससे निपटने का क्या है तरीका? Health Updates

Apple ने नए Mac Studios को किया लॉन्च, M4 Max और M3 Ultra चिपसेट से है लैस Today Tech News

Apple ने नए Mac Studios को किया लॉन्च, M4 Max और M3 Ultra चिपसेट से है लैस Today Tech News