in

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के गंगनानी के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 6 यात्रियों की मौत Politics & News

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के गंगनानी के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 6 यात्रियों की मौत Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
गंगनानी के पास क्रैश हुए हेलिकॉप्टर

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया है। सुबह 9 बजे गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर के मलबे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। ये हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है और गंगोत्री की ओर जा रहा था। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस मौजूद है।

क्या है पूरा मामला?

उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया। गंगोत्री धाम की ओर जा रहा aero trans प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे, भागीरथी नदी के पास होने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में श्रद्धालु सवार थे, जो गंगोत्री धाम की यात्रा पर थे। 

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। मौके के लिए पुलिस, सेना की विशेष टुकड़ी, आपदा प्रबंधन की QRT टीम, NDRF, SDRF, 108 एंबुलेंस सेवा, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीमें रवाना कर दी गई हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

सीएम धामी का सामने आया बयान

इस मामले में उत्तराखंड के सीएम धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।’ (इनपुट: इंदर बिष्ट)

Latest India News



[ad_2]
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के गंगनानी के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 6 यात्रियों की मौत

भारत के समर्थन में खड़े हुए ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक, बोले- ‘किसी भी देश को…’ Today World News

भारत के समर्थन में खड़े हुए ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक, बोले- ‘किसी भी देश को…’ Today World News

Ambala News: प्लाॅट की रजिस्ट्री के नाम पर ऐंठे 3.33 लाख Latest Haryana News

Ambala News: प्लाॅट की रजिस्ट्री के नाम पर ऐंठे 3.33 लाख Latest Haryana News