आरंभ है प्रचंड बोल मस्तकों के झुंड… जैसे ही यह वर्ल्ड स्ट्रीट डाउनटाउन ओमेक्स के गूंजा तो चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी। मौका था पीयूष मिश्रा के उड़नखटोला इंडिया टूर का, जो न्यू चंडीगढ़ स्थित ओमेक्स में आ पहुंचा था।
#
Trending Videos
दर्शकों से खचाखच भरे आयोजन स्थल में पीयूष मिश्रा की अनूठी शैली से बुजुर्ग से लेकर युवा तक झूमने लगे। पीयूष मिश्रा ने कभी यादों में रह गई चवन्नी को याद किया तो कभी पुराने जमाने के गीतों और उनके गायकों को। वहीं, अपने गीतों में उन्होंने आज के माहौल को भी पेश किया।
#
अपनी अदाकारी, लेखन और कविताओं की प्रस्तुति के साथ कहानियों के लिए प्रसिद्ध पीयूष मिश्रा ने सभी का दिल जीत लिया। अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले और अपनी गायकी से लोगों को प्रभावित करने वाले कलाकार पीयूष मिश्रा का उड़नखटोला टूर भारत के विभिन्न शहरों और दुबई में धूम मचाने के बाद शुक्रवार को मोहाली पहुंचा था। उन्होंने बल्लीमारान बैंड के साथ अपने अनोखे संगीत और कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पीयूष मिश्रा ने कहा कि उनको मोहाली और चंडीगढ़ से बेहद प्यार है।
[ad_2]
उड़नखटोला इंडिया टूर: दुबई में भी मचाई धूम, पीयूष मिश्रा ने मोहाली में बनाया माहौल, बोले- मुझे चंडीगढ़ से बेहद प्यार