in

उचाना में सीएम सैनी पर चौटाला का हमला: बोले- ये नॉन स्टॉप नहीं फुल स्टॉप मुख्यमंत्री; इनेलो व कांग्रेस पर भी साधा निशाना – Uchana News Latest Haryana News

उचाना में सीएम सैनी पर चौटाला का हमला:  बोले- ये नॉन स्टॉप नहीं फुल स्टॉप मुख्यमंत्री; इनेलो व कांग्रेस पर भी साधा निशाना – Uchana News Latest Haryana News


गांव के दौरे पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला, लोगों साथ मुलाकत करते हुए।

उचाना में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ​​​​​​​खापड़, भौंगरा सहित विभिन्न गांव के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने इनेलो, बीजेपी और कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ​​​​​​​पर जमकर निशाना साधा। ​​​​​​​

.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा पर फुल स्टॉप लगाने का काम नायब सिंह सैनी ने किया है। खेड़ी मंसानिया गांव में जमीन ट्रांसफार हो गई पंचायत को 250 करोड़ रुपए मिल गए। हमने जो देश की दूसरी फायर अकादमी प्रपोज की थी, उसका नींव पत्थर भी नहीं रख पाए। जींद के मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू होनी थी अगस्त से, डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं कर पाए फुल स्टॉप लग गया। ये मुख्यमंत्री नॉन स्टॉप नहीं फुल स्टॉप मुख्यमंत्री है। सिरसा में मेडिकल कॉलेज का टेंडर हुआ था, वो कैंसिल कर दिया। इश्तहार वो भी चला रहे हैं, जो काम हमने किए थे।

छोरे ​​​​​​​को भी संन्यास दिला दें बीरेंद्र ​​​​​​​सिंह ​​​​​​​

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एफिडेविट ले आओ बीरेंद्र सिंह से लिखवाकर एक जीत जाएंगे, तो बोलेंगे खुद ने संन्यास ले लिया। धर्मपत्नी को शायद खुद ने सन्याय दिला दिया छोरे को भी दिला दें। दुष्यंत तो उचाना रहेगा और जीतेगा भी। पहली सीट कोई जीतेगा तो वो उचाना की जीतेगा।

उन्होंने कहा मेरे से सबको भय है। हुड्डा भी मेरे पीछे पड़ा है। इनेलो उचाना की रैली कर रही है वो भी मेरे पीछे पड़ी है। बीजेपी भी मेरे पीछे पड़ी है। सबको को दिखता है कि विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलेगा। ना हम घबराते ना रुकते और मेहनत करेंगे।

गाड़ी में सवार दुष्यंत चौटाला ।

चौटाला ने बीरेंद्र सिंह पर धाना निशाना

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह दस सड़कें गिनवा दें, जो नई सड़क उनके द्वारा बनाई गई हो। मैं तो मखंड से उचाना, डूमरखा से सुदकैन वाली बता सकता हं। उस व्यक्ति ने हलके में कुछ किया तो आज मैने देखा बीरेंद्र सिंह स्कूल ऑफ नर्सिंग, ये तो अपने विकास के ऊपर फोकस कर रहे हैं। पहले छोटूराम के नाम से पर्ची कटवाई, राजीव गांधी के नाम से खुद राजनीति लाभ लिया। जो उस समय ट्रस्ट में थे,उन्हें बाहर कर दिया। हलके के कई गांव जहां पीने के पानी की किल्लत थी। आज भाखड़ की स्पेशल पाइप लाइन बिछ रही है। बीरेंद्र सिंह कोई पांच प्रोजेक्ट तो गिनवाए। एक-एक गांव के साथ प्रोजेक्ट मैं गिनवा सकता हूं ।



Source link

मुस्लिम एक्टर से हुआ था प्यार, फिर ब्रेकअप से टूटी थीं ये एक्ट्रेस, कई अफेयर्स के भी रहे चर्चे Latest Entertainment News

मुस्लिम एक्टर से हुआ था प्यार, फिर ब्रेकअप से टूटी थीं ये एक्ट्रेस, कई अफेयर्स के भी रहे चर्चे Latest Entertainment News

Bangladesh revokes diplomatic passport of former Prime Minister Sheikh Hasina, says government Today World News

Bangladesh revokes diplomatic passport of former Prime Minister Sheikh Hasina, says government Today World News