in

उचाना में दुष्यंत चौटाला बोले: चुनाव जनता को लड़ना है, मोदी को बुलाए या राहुल गांधी को, इससे फर्क नहीं पड़ता haryanacircle.com

उचाना में दुष्यंत चौटाला बोले: चुनाव जनता को लड़ना है, मोदी को बुलाए या राहुल गांधी को, इससे फर्क नहीं पड़ता  haryanacircle.com


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)

Updated Sat, 31 Aug 2024 11:24 AM IST

दुष्यंत ने एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके डूमरखा गांव में जाने से बीरेंद्र सिंह में घबराहट साफ दिख रही है। वह उचाना हलके के 66 के 66 गांव का दौरा पूरा कर चुके हैं।



करसिंधु गांव में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


पूर्व डिप्टी सीएम व जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा से गठबंधन के सवाल पर कहा है कि जो गलती हुई है, वह दोबारा नहीं दोहराएंगे। जींद में भाजपा की रैली में अमित शाह के आगमन पर उन्होंने कहा कि चुनाव जनता को लड़ना है, मोदी आए या राहुल गांधी, इससे फर्क नहीं पड़ता। जनता सब समझती है। दुष्यंत चौटाला वीरवार को करसिंधु गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

Trending Videos

दुष्यंत ने एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके डूमरखा गांव में जाने से बीरेंद्र सिंह में घबराहट साफ दिख रही है। वह उचाना हलके के 66 के 66 गांव का दौरा पूरा कर चुके हैं। भाजपा सांसद कंगना रणौत के किसानों पर दिए बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि भाजपा सांसद की किसानों के बारे में क्या सोच है।

उनका बयान बेहद आपत्तिजनक है और यह भाजपा की मानसिकता को दिखाता है। एक सांसद आज किसान वर्ग को किस तरीके से देख रही है, यह स्पष्ट हो चुका है। पूर्व सीएम मनोहर लाल के जजपा की हमें जरूरत नहीं वाले बयान पर दुष्यंत ने पलटवार किया कि मैं कौन सा उनकी जरूरत की मांग का इंतजार कर रहा हूं। भाजपा को जब जरूरत थी तो उनके राष्ट्रीय लेवल के नेताओं ने उनसे बात की थी।


पंजाब गवर्नर कटारिया का पहला अमृतसर दौरा:  सीएम मान के साथ गोल्डन टेंपल में टेकेंगे माथा; सोमवार से शुरू होगा मानसून सत्र – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब गवर्नर कटारिया का पहला अमृतसर दौरा: सीएम मान के साथ गोल्डन टेंपल में टेकेंगे माथा; सोमवार से शुरू होगा मानसून सत्र – Amritsar News Chandigarh News Updates

तबाही मचाने आ रहा चक्रवात ‘असना’, मौसम वैज्ञानिक हैं हैरान, 48 साल में नहीं हुआ ऐसा – India TV Hindi Today World News

तबाही मचाने आ रहा चक्रवात ‘असना’, मौसम वैज्ञानिक हैं हैरान, 48 साल में नहीं हुआ ऐसा – India TV Hindi Today World News