in

उकलाना में सड़क निर्माण में धांधली: ठेकेदार ने सूखी ईंटों से कराई चिनाई; लोगों ने सीएम से की जांच कराने की मांग – Uklanamandi News Latest Haryana News

[ad_1]

ठेकेदार ने सूखी ईंटों से कराई फूटपाथ की चार इंची की दीवार की चिनाई

उकलाना मंडी में जैन स्कूल के पास से अपरोच रोड़ को चौड़ा करने व फूटपाथ बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार पर धांधली करने के आरोप लग रहे हैंं। स्थानीय लोगों इसकी सीएम से जांच करने की मांग की है।

.

फूटपाथ के लिए रोड के दूसरी ओर चार इंची दीवार बनाई जा रही है। जिसमें पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही इसके निर्माण कार्य के दौरान इन ईंटों की पानी से तराई भी नहीं की जा रही है। सूखी ईंटों की चिनाई का कार्य किया जा रहा है। सूखी ईंटे सीमेंट मसाले के साथ पकड़ ही नहीं बना पा रही हैं।

खानापूर्ति कर रहा ठेकेदार

लोगों का कहना है कि ठेकेदार खानापूर्ति करने के लिए सूखी ईंटों की चार इंची दीवार खड़ी कर घोटाला कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का भी प्रयोग कर रहा है। लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं ल रहे हैं।

नगर पालिका ने कहा मामले की करेंगे जांच

इस मामले में जब नगर पालिका के जेई ओमप्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार निर्माण कार्य में सूखी ईंटों की चिनाई नहीं करवाई जा सकती है। ईंटों की तराई करवाना जरूरी होती है। वह इसकी जांच करेंगे।

[ad_2]

Source link

Jasprit Bumrah: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! जानिए कब होगी Today Sports News

गाजा में अब तक मारे गए 40,000 से अधिक फलस्तीनी, जानें कितनी है घायलों की संख्या – India TV Hindi Today World News