in

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon में फिर छंटनी, बुक्स डिवीजन से निकाले गए लगभग 100 कर्मचारी Business News & Hub

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon में फिर छंटनी, बुक्स डिवीजन से निकाले गए लगभग 100 कर्मचारी Business News & Hub

Amazon Layoffs: ई-कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनी अमेजन में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है. इस बार इसके बुक्स डिवीजन से कर्मचारी बाहर निकाले गए हैं, जिसमें गुडरीड्स रिव्यू साइट और किंडल यूनिट भी शामिल है.  रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी बेस्ड कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि छंटनी के इस दौर में 100 से भी कम कर्मचारी काम से बाहर निकाले गए हैं. कंपनी का कहना है कि यह कदम काम में अधिक सुधार और ऑपरेशन को सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है. 

कंपनी से धीरे-धीरे निकाले जा रहे लोग

अमेजन के एक प्रवक्ता ने कहा है, अपनी टीम और प्रोग्राम्स को अधिक बेहतरी से ऑपरेट करने और अपने बिजनेस रोडमैप के साथ बेहतर तालमेल बिठाने हमारे चल रहे काम के हिस्से के रूप में हम अपने बुक्स डिवीजन में कुछ रोल्स खत्म करने का फैसला लिया है. अमेजन में धीरे-धीरे कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. हाल ही में इसकी डिवाइस और सर्विस यूनिट से लोग निकाले गए. इसके अलावा, वंडरी पॉडकास्ट डिवीजन, स्टोर्स और कम्युनिकेशंस स्टाफ भी काम से बाहर किए गए. 

4000 नए लोगों की लगी नौकरी

सीईओ एंडी जेसी कंपनी में ब्यूरोक्रेसी को खत्म करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, जिसमें मैनेजर्स की संख्या में कमी लाना भी शामिल है. पिछले महीने किए गए खुलासे के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही में अमेजन ने पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले लगभग 4,000 नौकरियां एड की. 

रही शेयरों की बात, गुरुवार को अमेजन के शेयर 0.3 परसेंट की उछाल के साथ बंद हुए. इस साल इसमें अब तक 5.6 परसेंट की गिरावट है. बुक्स डिवीजन में नौकरी जाने की खबर सबसे पहले बिजनेस इनसाइडर ने दी थी. 

इस प्रोजेक्ट में अमेजन का बड़ा इंवेस्टमेंट

इस बीच, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में अमेजन के डेटा सेंटर कैंपस बनाए जाने की भी खबरें सामने आईं. इस प्रोजेक्ट में 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया जा रहा है. इससे कम से कम 500 लोगों को नौकरियां मिलेंगी.

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट रिटेलर ने चार्लोट से लगभग 70 मील पूर्व और रैले से 100 मील पश्चिम में रिचमंड काउंटी में एक नए कैंपस के साथ अपने AI और क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का दायरा बढ़ाने का भी प्लान बनाया है. बिजनेस नॉर्थ कैरोलिना की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकिंगहैम के एनर्जी वे इंडस्ट्रियल पार्क में 800 एकड़ की साइट पर 20 इमारतें बनकर तैयार होंगी, जिनका आकार 200,000 से 225,000 स्क्वॉयर फीट के बीच होगा. 

 

ये भी पढ़ें: 

अब सोना गिरवी रखवाने पर मिलेगा अधिक पैसा, गोल्ड लोन पर RBI के नए नियम से इन शेयरों में भी दिखी तेजी


Source: https://www.abplive.com/business/e-commerce-company-amazon-again-lays-off-about-100-employees-fired-from-books-division-2958023

U.S. lawmaker tells Pakistan delegation to eliminate ‘vile’ terror group Jaish-e-Mohammed Today World News

U.S. lawmaker tells Pakistan delegation to eliminate ‘vile’ terror group Jaish-e-Mohammed Today World News

पंजाब यूनिवर्सिटी में नहीं बढ़ेगी विदेशी स्टूडेंट्स की फीस:  एंट्रेंस एग्जाम में दी छूट; 700 से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब यूनिवर्सिटी में नहीं बढ़ेगी विदेशी स्टूडेंट्स की फीस: एंट्रेंस एग्जाम में दी छूट; 700 से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन – Chandigarh News Chandigarh News Updates